इंडियन प्रीमियर लीग का ग्यारहवां सीजन 7 अप्रैल से 27 मई तक होगा। अभी आठों टीमें 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में हिस्सा लेने और बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने की योजना बनाने में व्यस्त हैं। इस सीजन में दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें वापसी कर रही हैं।
अभी इस साल के आईपीएल को शुरू होने में कुछ महीनों का वक्त है लेकिन टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रहे और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के डायरेक्टर (क्रिकेट ऑपरेशंस) वीरेंद्र सहवाग ने इस साल के संभावित विजेता को लेकर अपनी राय जाहिर की है।
सहवाग से जब इस साल की संभावित विजेता टीमों के बारे में अनुमान लगाने को कहा गया था तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। सहवाग ने कहा, 'इस साल मैं किसी ऐसी फ्रेंचाइजी को विजेता के तौर पर देखना चाहता हूं जिसने कभी खिताब न जीता हो, फिर चाहे वह दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, इनमें से किसी टीम को इस बार खिताब जीतना चाहिए, इससे टूर्नामेंट में प्रतियोगिता बढ़ेगी।'
इस साल के आईपीएल का आयोजन 7 मई से 27 मई तक मुंबई में होगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैच मुंबई में खेला जाएगा। इस बार मैचों के समय में बदलावए किए गए हैं। अब रात 8 बजे के मैच एक घंटा पहले शाम 7 बजे से खेले जाएंगे जबकि शाम 4 बजे के समय 5.30 बजे से खेला जाएगा।
आईपीएल की 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में कुल 578 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जिनमें 360 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। आठों टीमों पहले ही 18 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं।