IND Vs AUS 1st T20: सहवाग ने भारत की हार के बाद किया मजेदार ट्वीट, बताया क्यों हारी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के कारण बाधित मैच में 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाये लेकिन भारत को डीएलएस नियम के तहत 174 का लक्ष्य मिला।

By विनीत कुमार | Published: November 21, 2018 6:28 PM

Open in App

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भारत को मिली 4 रनों की हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार ट्वीट किया है। भारत को वर्षा से बाधित इस मैच में डकवर्थ लुइस नियम (डीएलएस) के तहत 17 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन टीम सात विकेट गंवाकर 169 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेले गये इस मैच के खत्म होने के बाद सहवाग ने ट्वीट किया, 'भारत ने ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा रन बनाये इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर पर लगा जीएसटी भारी पड़ गया। सीरीज की लेकिन रोमांचक शुरुआत।' 

बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बारिश के कारण बाधित मैच में 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाये। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद के बाद बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो मैच को घटाकर 17-17 ओवर का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया को मैक्सवेल की आतिशी पारी का फायदा मिला और भारत को डीएलएस नियम के साथ 17 ओवर में 174 रन बनाने की चुनौती मिली।

मैक्सवेल ने 24 गेंदों की पारी में 46 रन बनाये और इस दौरान दमदार 4 छक्के लगाये। मार्कस स्टोइनिस ने भी 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाते हुए मैक्सवेल का अच्छा साथ निभाया। स्टोइनिस ने अपनी पारी में एक छक्का और तीन चौके लगाये।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियावीरेंद्र सहवागग्लेन मैक्सेवल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या