Virat Kohli India vs Bangladesh: कानपुर में चौथे दिन रिकॉर्ड की बारिश? कोहली ने पूरे किए 27000 रन, 31 गेंद में यशस्वी फिफ्टी, जड्डू ने झटके 300 विकेट

Virat Kohli Yashasvi Jaiswal Ravindra Jadeja India vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 4: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2024 18:02 IST2024-09-30T17:26:37+5:302024-09-30T18:02:48+5:30

Virat Kohli Yashasvi Jaiswal Ravindra Jadeja India vs Bangladesh LIVE 2nd Test Day 4 Record Kohli completed 27000 runs yashaswi 31 balls 50 runs Jaddu 300 wickets | Virat Kohli India vs Bangladesh: कानपुर में चौथे दिन रिकॉर्ड की बारिश? कोहली ने पूरे किए 27000 रन, 31 गेंद में यशस्वी फिफ्टी, जड्डू ने झटके 300 विकेट

photo-bcci

HighlightsVirat Kohli Yashasvi Jaiswal Ravindra Jadeja India vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 4: रविंद्र जडेजा ने 300 विकेट पूरे किए।Virat Kohli Yashasvi Jaiswal Ravindra Jadeja India vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 4: 27000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज है।Virat Kohli Yashasvi Jaiswal Ravindra Jadeja India vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 4: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर के नाम है।

Virat Kohli Yashasvi Jaiswal Ravindra Jadeja India vs Bangladesh LIVE Score, 2nd Test Day 4: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सोमवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गये। इस टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिनों में बारिश से लगभग आठ सत्र का खेल प्रभावित होने के बाद भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी पहली पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की जिसमें कोहली ने 35 गेंद में 47 रन का योगदान दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर वह 27,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले महान सचिन तेंदुलकर के बाद वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर के नाम है।

उन्होंने 34,357 रन बनाये है। इस सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (28,016) और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (27,483) है। कोहली के नाम टेस्ट में 8,870 से अधिक रन है जबकि उन्होंने 295 वनडे में 13,906 और 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4,188 रन बनाये है।

उन्होंने इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गये टी20 विश्व कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ विराट कोहली के शानदार करियर में एक और बड़ा मील का पत्थर, उन्होंने 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए।

आपका जुनून, निरंतरता और उत्कृष्टता हासिल करने की भूख क्रिकेट जगत के लिए प्रेरणादायक है। बधाई हो कोहली आपकी यह यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी।’’ तेंदुलकर ने भारत के लिए अपने 24 साल के करियर में 200 टेस्ट में 15,921, जबकि  463 एकदिवसीय में 18,426 रन बनाये हैं। उन्होंने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 रन बनाये हैं।

भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद आक्रामक शुरूआत करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया और सबसे तेज टीम शतक का अपना ही रिकॉर्ड दुरूस्त किया । यशस्वी जायसवाल ने दस चौके और एक छक्के की मदद से भारत के लिये चौथा सबसे तेज अर्धशतक बनाया । इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए ।

भारत ने तीसरे ही ओवर में 50 रन बना डाले । इसके साथ ही इंग्लैंड का सबसे तेज टीम अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने इस साल जुलाई में ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में अर्धशतक बनाया था । भारत ने सौ रन 11वें ओवर में पूरे करके अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया । भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पोर्ट आफ स्पेन टेस्ट में सबसे तेजी से तिहरा अंक छुआ था ।

रविंद्र जडेजा भारत के लिये 300 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन खालिद महमूद का विकेट लिया । जडेजा ने महमूद का रिटर्न कैच लपककर बांग्लादेश की पारी का अंत किया । बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाये ।

भारत के लिये 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417) , ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) शामिल हैं । जडेजा ने 74 टेस्ट में यह आंकड़ा हुआ है । वह 300 टेस्ट विकेट और 3000 टेस्ट रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले इंग्लैंड के इयान बाथम के बाद दूसरे खिलाड़ी भी बन गए ।

Open in app