विराट कोहली 5 साल पहले इस 'महिला क्रिकेटर' से मिलना चाहते थे, खुद साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा

Virat Kohli: इंग्लैंड की मीडियम पेसर केट क्रॉस ने एक ट्वीट के जरिए खुलासा किया है कि विराट कोहली पांच साल पहले इंग्लैंड की एक महिला क्रिकेटर से मिलना चाहते थे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 9, 2019 09:43 IST

Open in App

विराट कोहली अब भले ही ग्लोबल सुपरस्टार के रूप में उभरे हों और पूरी दुनिया में उनके करोड़ों फैंस हो लेकिन पांच साल पहले भारतीय कप्तान इंग्लैंड की एक स्टार महिला क्रिकेटर से मिलना चाहते थे। 

इसका खुलासा इंग्लैंड की मीडियम पेसर केटी क्रॉस ने एक ट्वीट के जरिए किया है। क्रॉस ने इस ट्वीट में बताया है कि पांच साल पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड की कप्तान सारा टेलर से मिलना चाहते थे। 

टेलर को टैग करते हुए केट क्रॉस ने इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों के साथ विराट कोहली की एक पुरानी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है, '5 साल पहले जब विराट आपसे मिलना चाहते थे, सारा टेलर।'इसके जवाब में सारा ने लिखा है, 'मेरे लिए ये सबसे अजीब जगाने वाली कॉल थी। सुबह 5 बजे नाश्ता।'

हालांकि केट क्रॉस के इस दावे पर अभी तक विराट कोहली ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

सारा टेलर ने इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट, 121 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 295 रन, वनडे में 3958 रन और टी20 इंटरनेशनल में 2175 रन बनाए हैं। 

टेलर का वनडे में औसत 39 से ज्यादा का है और उन्होंने सात शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं। वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी बार इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान फरवरी 2019 में खेली थीं। 

वहीं सारा की साथी खिलाड़ी केट क्रॉस ने 18 वनडे मैचों में 28.80 के औसत से 21 विकेट लिए हैं। उनके नाम पर एक बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24/5 रहा है। क्रॉस इंग्लैंड के लिए आखिरी बार मार्च 2019 में टी20 इंटरनेशनल में खेली थीं।

टॅग्स :विराट कोहलीइंग्लैंडक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या