India Vs England: तीसरे वनडे में हार से बदले कोहली के सुर, वर्ल्ड कप को लेकर कह दी ये बड़ी बात

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ भारत सीरीज भी गंवा बैठा।

By भाषा | Updated: July 18, 2018 13:27 IST

Open in App

लीड्स, 18 जुलाई: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 की हार के बाद कहा कि भारत को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में सही संतुलन ढूंढना होगा। तीसरे और निर्णायक मैच में भारत की आठ विकेट की हार के बाद कोहली ने कहा, 'इस तरह के मैच हमें बताते हैं कि विश्व कप के लिए हमें सुधार करने की जरूरत है। टीम में सही संतुलन की जरूरत है और विश्व कप से पहले हमें अपनी चीजों को सही करना होगा। हम सिर्फ एक कौशल पर निर्भर नहीं रह सकते और हमें सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।' 

भारतीय टीम को शीर्ष क्रम की मजबूत टीम माना जाता है लेकिन उसका मध्यक्रम कमजोर है जो रोहित शर्मा (02), शिखर धवन (44) और विराट कोहली (71) के तीसरे और निर्णायक वनडे में आउट होने के बाद अधिक कुछ नहीं कर पाया।

यह भी पढ़ें- थमा टीम इंडिया की लगातार नौ वनडे सीरीज जीत का सिलसिला, कोहली की कप्तानी में पहली बार गंवाई सीरीज

भारत ने 31वें ओवर तक चार विकेट पर 156 रन बना लिए थे लेकिन अंतिम 20 ओवर में टीम 100 रन ही बना सकी। कोहली ने कहा, 'जहां तक रनों का सवाल है तो हम कभी उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाए। हमने 25 से 30 रन कम बनाए। इंग्लैंड ने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और वे जीत के हकदार थे। इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होता है।' 

उन्होंने कहा, 'पिच पूरे दिन धीमी रही जो हैरानी भरा था, इस पर नमी नहीं थी, बस धीमी थी। तेज गेंदबाजों के साथ पिच पर दोहरी गति थी लेकिन स्पिनरों के साथ पिच धीमी थी। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, विशेषकर उनके स्पिनरों ने जो लालच में नहीं आए और रन गति पर अंकुश लगाया और अंतत: विकेट हासिल करने में सफल रहे।'

लोकेश राहुल, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल की जगह दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल करने के फैसले का भी कोहली ने बचाव किया। उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि दिनेश ने अच्छा किया लेकिन वह शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया इसलिए मुझे बल्लेबाजी क्रम में बदलाव का मलाल नहीं है। शार्दुल को अनुभव दिए जाने की जरूरत थी और भुवी को वापसी करानी थी। जब बदलाव सफल नहीं होते तो ये गैरजरूरी लगते हैं।'

यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे में भारत की हार के बाद धोनी ने किया कुछ ऐसा, शुरू हो गई उनके संन्यास की चर्चा

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीएमएस धोनीरोहित शर्माशिखर धवनकेएल राहुलभुवनेश्वर कुमारउमेश यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या