थमा टीम इंडिया की लगातार नौ वनडे सीरीज जीत का सिलसिला, कोहली की कप्तानी में पहली बार गंवाई सीरीज

Virat Kohli: इंग्लैंड के हाथों वनडे सीरीज गंवाने के साथ ही टीम इंडिया को कोहली की कप्तानी में मिली पहली वनडे सीरीज हार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 18, 2018 01:04 PM2018-07-18T13:04:13+5:302018-07-18T13:04:13+5:30

India vs England: India's first bilateral ODI series defeat under Virat Kohli captaincy | थमा टीम इंडिया की लगातार नौ वनडे सीरीज जीत का सिलसिला, कोहली की कप्तानी में पहली बार गंवाई सीरीज

विराट कोहली

googleNewsNext

लीड्स, 17 जुलाई: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 8 विकेट से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर लगातार दसवीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का मौका था। लेकिन इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को महज 44.3 ओवर में ही 8 विकेट से हराते हुए सीरीज जीत की उसकी उम्मीद पर पानी फेर दिया। 

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की पहली सीरीज हार

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली हार है। ये भारत की लगातार नौ वनडे सीरीज जीत के बाद से पहली हार है। साथ ही ये भारतीय टीम को जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाने के बाद से पहली सीरीज हार है।  

थमा भारत की लगातार नौ वनडे सीरीज जीत का सिलसिला

भारत की लगातार नौ सीरीज जीत का सिलसिला 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-0 की जीत से शुरू हुआ था। इसके बाद भारत ने उसी साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी। भारत की चौथी सीरीज जीत जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-1 से आई, पांचवीं सीरीज जीत अगस्त 2017 में श्रीलंका को 5-0 से रौंदते हुए मिली। छठी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2017 में 4-1 से मिली जीत, सातवीं अक्टूबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से मिली जीत, आठवीं दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मिली 2-1 से जीत और नौवीं इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से मिली 5-1 से जीत शामिल है।

हालांकि इन नौ सीरीज जीत में से कोहली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में और श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में हुई सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की थी। यानी, कोहली की कप्तानी में 2013 से लेकर अब तक लगातार आठ वनडे सीरीज जीतने के बाद ये टीम इंडिया की पहली सीरीज हार है।

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली वनडे सीरीज जीत

जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-0 से जीत, 2013
श्रीलंका के खिलाफ 5-0 से जीत, 2014 
इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीत, 2017
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-1 से जीत, 2017 
श्रीलंका के खिलाफ 5-0 से जीत, 2017
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीत, 2017
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से जीत, 2017
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5-1 से जीत, 2018
इंग्लैंड से 1-2 से हारे सीरीज, 2018 

भारत ने लीड्स में खेले गए तीसरे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली की 71 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने रूट (100) के शतक और मोर्गन (88) के अर्धशतक की मदद से जीत का लक्ष्य 44.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Open in app