Ind Vs Sa: 2021 में किंग कोहली की चमक फीकी, फैंस को 71वां शतक का इंतजार बढ़ा, 2022 में करिश्मा करेंगे टेस्ट कप्तान!

Virat Kohli, Ind Vs Sa: 2021 में विराट कोहली के लिए कुछ ठीक नहीं रहा। फैंस को 2022 में कमाल की उम्मीद है। 2021 में कप्तान कोहली 1000 रन नहीं बना पाए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 29, 2021 17:57 IST2021-12-29T17:55:12+5:302021-12-29T17:57:29+5:30

Virat Kohli, Ind Vs Sa South Africa vs India, 1st Test failure 2021 king kohi 2022 test hundred 71 | Ind Vs Sa: 2021 में किंग कोहली की चमक फीकी, फैंस को 71वां शतक का इंतजार बढ़ा, 2022 में करिश्मा करेंगे टेस्ट कप्तान!

टेस्ट मैच में विराट कोहली का अंतिम शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में आया था।

Highlightsतीन फॉर्मेट में कुल 24 मैच खेले और 30 पारियों के दौरान 964 रन बना सके। औसत मात्र 37.07 का रहा। जो करियर के हिसाब से बहुत ही खराब है। कोहली ने अंतिम शतक 2019 में बनाया था।

Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारतीय क्रिकेट पर विराट कोहली की पकड़ 2021 में ढीली हो गई। वनडे और टी20 कप्तान पद से हटाए गए। किंग कोहली बल्ले से फ्लॉप रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारी में मात्र 35 और 18 रन बना पाए। 

2021 में कोहली के लिए कुछ ठीक नहीं रहा। फैंस को 2022 में कमाल की उम्मीद है। 2021 में कप्तान कोहली 1000 रन नहीं बना पाए। तीन फॉर्मेट में कुल 24 मैच खेले और 30 पारियों के दौरान 964 रन बना सके। औसत मात्र 37.07 का रहा। जो करियर के हिसाब से बहुत ही खराब है। 

कोहली ने अंतिम शतक 2019 में बनाया था। हमेशा बाहर जाती बॉल को छेड़ कर आउट हो रहे हैं। 2021 में 11 टेस्ट खेले। मात्र 536 रन बना सके। औसत 28.21 का रहा। टेस्ट मैच में विराट कोहली का अंतिम शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में आया था।

वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2019 में आया था। विराट कोहली के करियर में 70 शतक दर्ज है। 2022 में फैंस 71वां शतक बनाते दिखेंगे।  विराट कोहली की पकड़ 2021 में ढीली हुई, जब आईसीसी टूर्नामेंटों में खिताब नहीं जीत पाने का टीम इंडिया का सिलसिला जारी रहा।

हालांकि आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीड जीतने का श्रेय जरूर इसने हासिल किया। महेंद्र सिंह धोनी ने 2017 में जब सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ी तब विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के बेताज बादशाह बन गए। अगले तीन साल तक उन्हें कोई चुनौती नहीं मिली और उनकी तूती ही बोलती रही। बीसीसीआई में मजबूत प्रशासन के अभाव में कोहली ही फैसले लेने लगे और भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए किसी ने ऐतराज भी नहीं जताया हालांकि आईसीसी खिताब जीतने में वे नाकाम रहे।

फिर सौरव गांगुली और जय शाह ने 2019 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड की सत्ता की बागडोर संभाली । एक साल तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा लेकिन 2020 विश्व कप के बाद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उनका वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं था लेकिन टूर्नामेंट से भारत की जल्दी रवानगी के बाद यह लगभग तय हो गया था।

कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छिनी गई जिसके बाद गांगुली और उनके मतभेद उजागर हो गए । दोनों ने एक दूसरे के बयानों का सार्वजनिक तौर पर खंडन किया । सीमित ओवरों की कप्तानी अब रोहित शर्मा को सौंप दी गई । अपने सुनहरे कैरियर में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जमा चुके कोहली को किसी को कुछ साबित नहीं करना है लेकिन दो साल से बतौर बल्लेबाज उनके औसत फॉर्म और बीसीसीआई से मतभेद के बाद अब वह जरूर दिखाना चाहेंगे कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यो माना जाता है ।

टी20 विश्व कप से भारत के जल्दी बाहर होने के साथ ही कोहली और रवि शास्त्री का दौर भी खत्म हो गया । कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम की क्षमता पर किसी को संदेह नहीं था लेकिन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार से निराशा हाथ लगी । भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई लेकिन न्यूजीलैंड ने खिताबी मुकाबले में उसे उन्नीस साबित कर दिया ।

भारत ने इस साल आस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी श्रृंखला जीती । यह जीत इसलिये भी अहम थी क्योंकि खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के पास प्रमुख खिलाड़ी भी ब्रिसबेन में निर्णायक मैच में उतारने के लिये नहीं थे । एडीलेड टेस्ट में 36 रन पर सिमटने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह वापसी करके श्रृंखला जीती, यह विजयगाथा क्रिकेट की किवदंतियों में शुमार हो गई । ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया 33 साल बाद कोई टेस्ट हारा । कोहली पहले टेस्ट के बाद अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आये थे ।

उनकी गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने मोर्चे से अगुवाई की और भारत की जीत के सूत्रधार रहे । कोहली और टीम विदेश में एक और श्रृंखला जीतने के करीब थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण इंग्लैंड में पांचवां और आखिरी टेस्ट रद्द करना पड़ा । भारत श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है और आखिरी टेस्ट अगले साल खेला जायेगा ।

भारत अगर श्रृंखला जीत लेता है तो इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले कोहली पहले एशियाई कप्तान बन जायेंगे । रोहित और नये कोच राहुल द्रविड़ को टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिये काफी मेहनत करनी होगी जो क्रमश: 2022 और 2023 में होने हैं । पिछले साल की ही तरह इस साल भी कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर अस्त व्यस्त रहा । पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे श्रृंखला स्थगित करनी पड़ी ।

टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से हाथ खींच लिये । पाकिस्तान टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा जहां उसे आस्ट्रेलिया ने हराया । आस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप जीता । वहीं साल के अंत में महज 12 दिन के भीतर आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज श्रृंखला में 3. 0 की विजयी बढत बना ली ।

(इनपुट एजेंसी)

Open in app