अपनी बल्लेबाजी से वर्ल्ड के खास बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले डे-नाईट टेस्ट मैच में कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। विराट कोहली ने कप्तानी का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट के बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 851 रन हो गए हैं। वहीं, पटौदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान 10 टेस्ट मैचों में 829 रन बनाए थे। इसके साथ ही कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी के रिकॉर्ड को भी तोड़ा, जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 813 रन बनाए हैं।
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के आखिरी 4 विकेट सिर्फ 11 रन पर ही गिर गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की। अश्विन पहले दिन के अपने स्कोर 15 रन पर ही आउट हुए। अश्विन को कमिंस ने टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने दिन के अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर साहा का शिकार कर टीम इंडिया को 8वां झटका दे दिया।
साहा ने 26 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई। भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक 74 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब सारी जिम्मेदरी गेंदबाजों को निभानी होगी। भारत को अगर इस टेस्ट में वापसी करनी है तो गेंदबाजों को जल्द से जल्द विकेट झटकने होंगे।