विराट कोहली ने की अपील, 'कृपया मुझसे विश्वकप के टिकट न मांगें', घर से मैच देखने की सलाह दी

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कहा कि मैं विनम्रतापूर्वक अपने सभी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट के लिए बिल्कुल भी अनुरोध न करें। कृपया अपने घरों से आनंद लें।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 4, 2023 19:01 IST2023-10-04T18:59:43+5:302023-10-04T19:01:20+5:30

Virat Kohli appealed Please do not ask me for World Cup tickets advised to watch the match from home | विराट कोहली ने की अपील, 'कृपया मुझसे विश्वकप के टिकट न मांगें', घर से मैच देखने की सलाह दी

विराट कोहली (फाइल फोटो)

Highlights विश्वकप के मैच स्टेडियम में बैठकर देखना हर क्रिकेट प्रेमी की चाहत होती हैविराट कोहली ने टिकटों के अनुरोध से जुड़ी अपील कीकहा- टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट के लिए बिल्कुल भी अनुरोध न करें

ICC ODI World Cup 2023: विश्वकप के मैच स्टेडियम में बैठकर देखना हर क्रिकेट प्रेमी की चाहत होती है। इसके लिए लोग अपने क्रिकेटर दोस्तों से टिकट दिलाने का निवेदन करने से भी नहीं चूकते। लगता है कि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के पास भी ऐसे लोगों के ढेर सारे मैसेज आए हैं जिससे कोहली परेशान हैं।    

यही कारण है कि कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों से 'विनम्रतापूर्वक' निवेदन किया है कि  वे टिकटों के लिए उनसे संपर्क न करें और इसके बजाय अपने घरों में आराम से टूर्नामेंट का आनंद लें। 

कोहली ने बुधवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये बात कही। उन्होंने लिखा, "जैसे-जैसे हम विश्व कप के करीब आ रहे हैं, मैं विनम्रतापूर्वक अपने सभी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट के लिए बिल्कुल भी अनुरोध न करें। कृपया अपने घरों से आनंद लें।"

बता दें कि अतीत में कई क्रिकेटरों ने स्वीकार किया है कि उन्हें प्रमुख टूर्नामेंटों से पहले या उसके दौरान दोस्तों और परिवार के सदस्यों से टिकटों के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इस बीच, व्यक्तिगत कारणों से मुंबई गए विराट  मंगलवार को तिरुवनंतपुरम (केरल) में टीम के साथ जुड़ गए। 

जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। 2019 विश्व कप फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका शुभारंभ किया जाएगा। मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। 

अपने पहले मुकाबले में  रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 8 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया से अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो ये उसके आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम होगा।

पुरुष वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण में 45 लीग मैच और तीन नॉकआउट मैच होंगे। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में दस टीमें एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी। यह चौथी बार होगा जब भारत टूर्नामेंट के इतिहास में 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा।

Open in app