Vijay Hazare Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल से पहले हार्दिक पंड्या को झटका?, बड़ौदा टीम से बाहर, जानें वजह

Vijay Hazare Trophy: हार्दिक पंड्या ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) में हिस्सा लिया था, जहां बड़ौदा सेमीफाइनल में पहुंचा था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 21, 2024 14:01 IST2024-12-21T13:57:39+5:302024-12-21T14:01:11+5:30

Vijay Hazare Trophy vht Hardik Pandya not part Baroda team began Saturday December 21 knockout stages 50-over tournament | Vijay Hazare Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल से पहले हार्दिक पंड्या को झटका?, बड़ौदा टीम से बाहर, जानें वजह

file photo

Highlightsप्रत्येक क्रिकेटर को घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।किरण मोरे ने कहा कि वह नॉकआउट से खेलेंगे। 50 ओवर के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण से टीम में शामिल होगा।

Vijay Hazare Trophy:  चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल से पहले हार्दिक पंड्या को बडा झटका लगा है। हार्दिक पंड्याविजय हजारे ट्रॉफी (वीएचटी) के लिए बड़ौदा टीम का हिस्सा नहीं हैं। 21 दिसंबर से मैच से शुरुआत हो रही है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने कहा कि यह ऑलराउंडर 50 ओवर के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण से टीम में शामिल होगा। बीसीए की क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) के सदस्य किरण मोरे ने कहा कि वह नॉकआउट से खेलेंगे। उन्होंने हमें सूचित किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रत्येक क्रिकेटर को घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। पंड्या ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) में हिस्सा लिया था, जहां बड़ौदा सेमीफाइनल में पहुंचा था।

सात मैचों में हार्दिक पंड्या ने 246 रन बनाए और छह विकेट लिए थे। पंड्या (31) ने करीब 14 महीने से कोई गैर-टी20 आधिकारिक मैच नहीं खेला है। गैर-टी20 मैच में उनकी आखिरी उपस्थिति 19 अक्टूबर, 2023 को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे विश्व कप में थी, जहां उन्हें टखने में चोट लग गई और वे लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहे। उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट खेलना पूरी तरह से बंद कर दिया है।

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के कप्तान होंगे रिंकू सिंह

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। वह पहली बार किसी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे। वह भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी की थी।

मेरठ मेवरिक्स ने इस साल के शुरू में रिंकू की कप्तानी में यूपीटी20 लीग का खिताब जीता था। वह अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार रिंकू ने कहा, ‘‘ यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की अगुवाई करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था और मुझे खुशी है कि मैं अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सफल रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वास्तव में कप्तानी का पूरा आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे कई नई चीज़ सीखने को मिली।’’ आईपीएल में रिंकू कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं। इस फ्रेंचाइजी ने रिंकू के अलावा सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह को रिटेन किया था। रिंकू ने अभी तक लिस्ट ए के 52 मैच में 1899 रन बनाए हैं। उत्तर प्रदेश विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मैच 21 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलेगा।

पृथ्वी साव को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में जगह नहीं

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि उनका प्रदर्शन लगातार खराब चल रहा है। इससे परेशान इस खिलाड़ी को यह पूछने पर मजबूर होना पड़ा कि ‘मुझे और क्या देखना है?’ यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

कभी भारत के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल रहे और टेस्ट पदार्पण पर शतक जड़ने वाले 25 वर्षीय पृथ्वी के लिए मौजूदा सत्र भूलने वाला रहा है। फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से पृथ्वी को रणजी ट्रॉफी लीग चरण के बीच से ही बाहर कर दिया गया था लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी हुई जिसे मुंबई ने जीता।

नवंबर में आईपीएल नीलामी में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। उन्होंने कुछ मौकों पर अच्छी शुरुआत की लेकिन अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे। पृथ्वी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है? 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन (विजय हजारे में) के बावजूद मैं काफी अच्छा नहीं हूं। लेकिन मैं आप पर अपना भरोसा बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अब भी मुझ पर भरोसा करेंगे क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा। ओम साई राम।’’

श्रेयस अय्यर 17 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे जिसे शुरुआती तीन मैच के लिए चुना गया है। अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। विजय हजारे टूर्नामेंट के पिछले सत्र में अजिंक्य रहाणे ने टीम की अगुआई की थी। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है। मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ करेगा।

टीम इस प्रकार है: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनेद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोर।

Open in app