विजय हजारे ट्रॉफी: मनोज तिवारी के शतक से जीता बंगाल, दिल्ली पहुंची क्वॉर्टर फाइनल में

मनोज तिवारी ने बंगाल की जीत में जड़ा शतक, दिल्ली की टीम पहुंची क्वॉर्टर फाइनल में

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 18, 2018 12:57 IST

Open in App

बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी के शानदार शतक की बदौलत दिल्ली की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। शनिवार को तिवारी के शतक की बदौलत बंगाल ने हिमाचल प्रदेश को 6 विकेट से हरा दिया, जिससे ग्रुप-बी में अगर-मगर की स्थिति में फंसी दिल्ली की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई और हिमाचल की टीम बाहर हो गई। इस ग्रुप से क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम रही महाराष्ट्र। दिल्ली की टीम 6 मैचों से 16 अंक हासिल करते हुए अंतिम आठ में पहुंची।

इस मैच से पहले क्वॉर्टर फाइनल की रेस में तीन टीमें हिमाचल, महाराष्ट्र और केरल थी, इन तीनों के ही 14-14 अंक थे। लेकिन प्री-क्वॉर्टर फाइनल बन चुके मैच में महाराष्ट्र ने केरल को मात दी जबकि हिमाचल प्रदेश को बंगाल ने हरा दिया। इससे केरल और हिमाचल की टीमें अंतिम आठ की दौड़ से बाहर हो गईं जबकि दिल्ली और महाराष्ट्र ने अगले दौर में जगह बना ली।

दिल्ली की टीम बंगाल के मनोज तिवारी और अभिन्यु ईश्वनर की शुक्रगुजार रहेगी जिन्होंने हिमाचल से मिले 48 ओवर में 267 रन के लक्ष्य के जवाब में बंगाल को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। मनोज तिवारी ने 107 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन की नाबाद पारी खेली जबकि ईश्वरन ने 109 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 90 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी करते हुए न सिर्फ बंगाल को जीत दिलाई बल्कि दिल्ली को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा दिया।

वहीं एक अन्य मैच में महाराष्ट्र ने केरल को 98 रन से हराते हुए 21 फरवरी से दिल्ली में शुरू हो रहे क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 37 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन बनाए जिसके जवाब में केरल की टीम 29.2 ओवरों में 175 रन पर सिमट गई। 

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या