विजय हजारे ट्रॉफी: सुमित कुमार का हरफनमौला प्रदर्शन, हरियाणा ने बड़ौदा को हराया

जीत के लिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम 40.2 ओवर में 159 रन ही बना सकी।

By भाषा | Updated: October 5, 2019 20:54 IST2019-10-05T20:54:33+5:302019-10-05T20:54:33+5:30

Vijay Hazare Trophy: Haryana Move to Second Spot, Rayudu's 69 Takes Hyderabd to Win | विजय हजारे ट्रॉफी: सुमित कुमार का हरफनमौला प्रदर्शन, हरियाणा ने बड़ौदा को हराया

विजय हजारे ट्रॉफी: सुमित कुमार का हरफनमौला प्रदर्शन, हरियाणा ने बड़ौदा को हराया

युवा खिलाड़ी सुमित कुमार के हरफनमौला खेल के दम पर हरियाणा ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में शनिवार को बड़ौदा को 58 रन से हराया। सुमित ने 66 गेंद में 58 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के बाद गेंद से कमाल करते हुए पांच विकेट झटक कर हरियाणा को सत्र की दूसरी जीत दिलायी।

कम स्कोर वाले मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले हरियाणा के लिए सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार (48) और प्रमोद चंदीला (48) ने भी अच्छा योगदान दिया। बड़ौदा के लिए कप्तान क्रुणाल पंड्या ने तीन जबकि अतित शेठ और ऋषि अरोठे ने दो-दो विकेट लिये जिससे हरियाणा की टीम 49.1 ओवर में 217 रन पर आउट हो गयी।

जीत के लिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम 40.2 ओवर में 159 रन ही बना सकी। सुमित के पांच विकेट के अलावा राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले अमित मिश्रा, युजवेन्द्र चहल और जयंत यादव जैसे गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। बड़ौदा की ओर से सिर्फ आदित्य वाघमोड ही बड़ी पारी खेल सके। उन्होंने 65 रन बनाये।

ग्रुप के अन्य मैच में स्पिनर करण कालिया के चार विकेट से पंजाब ने विदर्भ को सस्ते में आल आउट करने के बाद सात विकेट से जीत दर्ज की। विदर्भ की टीम 43.1 ओवर में 155 रन पर आउट हो गयी। फैज फजल ने 72 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

पंजाब ने 46.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब के लिए गुरकीरत सिंह (नाबाद 51) और अनमोलप्रीत सिंह (नाबाद 42) ने चौथे विकेट के लिए 94 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। ग्रुप कर तीसरा मुकबला दिल्ली और महाराष्ट्र का था जो टॉस हुए बिना ही रद्द कर दिया गया।

झारखंड ने हैदराबाद को हराया, मुंबई का मैच बारिश से धुला: कुमार देवब्रत और सौरभ तिवारी के अर्धशतकों की मदद से झारखंड ने हैदराबाद को छह विकेट से हराया। बारिश के कारण मैच 34 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। झारखंड के सामने 193 रन का लक्ष्य था जो उसने देवब्रत (56) और तिवारी (नाबाद 61) के अर्धशतकों से दो गेंद शेष रहते हुए हासिल कर दिया। इससे पहले हैदराबाद ने सात विकेट पर 192 रन बनाये थे। उसकी तरह से कप्तान अंबाती रायुडु ने सर्वाधिक 69 रन बनाये। इस बीच बारिश के कारण मुंबई और आंध्र का मैच नहीं हो पाया।

Open in app