Highlightsहार्दिक पांड्या ने शेयर किया पिता का वीडियो।जनवरी में हुआ था पिता का निधन।वीडियो शेयर करते हुए लिखा इमोशनल मैसेज।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या का जनवरी में निधन हो गया था। आज पंड्या बंधुओं जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचाने में पिता की बड़ी भूमिका रही थी।
हार्दिक पंड्या ने पिता को याद करते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिता को सरप्राइज में कार गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं। पंड्या ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''आप हमारे साथ यहां नहीं हो और यह सोचकर मुझे बहुत रोना आ रहा है, लेकिन आपको मुस्कुराते हुए देखकर ऐसा लगता है कि जैसे एक बच्चे को कैंडी मिल गई है और वो बहुत खुश है। मुझे यह सब याद करके बहुत खुशी होती है। लव यू डैड।''
हिमांशु पंड्या बेटों के लिए हुए थे वडोदरा शिफ्ट
पिता हिमांशु पंड्या ने अपने बेटों की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी। सूरत में छाट सा कार फाइनेंस बिजनेस करने वाले हिमांशु ने बेटों के करियर के लिए वडोदरा शिफ्ट हो गए थे, ताकि हार्दिक और क्रुणाल को बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिए उन्होंने अपना व्यवसाय तक बंद कर दिया था। भले ही रिश्तेदारों ने इस पर सवाल खड़े किए, लेकिन पिता को विश्वास था कि एक दिन बेटे जरूर सफल होंगे।