Vidarbha vs Kerala Ranji Trophy Final 2025: शानदार और जानदार। टीम इंडिया में वापसी करेंगे करुण नायर। वीरेंद्र सहवाग के बाद तीसरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में केरल के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। नायर अभी 132 पर नाबाद और 280 गेंद का सामना किया। इस दौरान 10 चौके और 2 छक्के मार चुके है। केरल की खिलाफ विदर्भ की टीम 286 रन आगे और कल अंतिम दिन है। यानी विदर्भ की टीम इस साल रणजी ट्रॉफी जीतने जा रही है। केरल को फिर से खाली हाथ लौटना पड़ेगा।
शानदार लय में चल रहे करुण नायर की मौजूदा रणजी सत्र में चौथी शतकीय पारी खेली। अपने तीसरे रणजी खिताब की ओर बढ़ रहे विदर्भ ने पहली पारी में 37 रन की बढ़त हासिल की थी। नायर ने तीसरे विकेट के लिए दानिश मालेवर के साथ 182 रन की बड़ी साझेदारी कर मैच पर विदर्भ का दबदबा कायम किया। मालेवर ने 161 गेंद में पांच चौके की मदद से 73 रन बनाये।
विदर्भ की टीम अपनी दूसरी पारी में सात रन पर दो विकेट गंवा कर मुश्किल में थे, लेकिन नायर और मालेवर ने धैर्य और एकाग्रता से बल्लेबाजी करते हुए उसे मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अक्षय चंद्रन ने मालेवर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इससे पहले अनुभवी स्पिनर जलज सक्सेना ने पहली ही गेंद पर पार्थ रेखाडे (एक) को आउट किया। एम डी निधीश ने ध्रुव शोरे (पांच) को अगले ओवर में पवेलियन भेजा।