Under 23 ODI Trophy: कर्नाटक के खिलाफ हैट्रिक?, सलोनी, सौम्या और नमिता को किया आउट, आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने गेंद से दिखा दी कमाल

Under 23 ODI Trophy: भारतीय टीम से बाहर शेफाली ने सलोनी पी और सौम्या वर्मा को 44वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर आउट किया और 46वें ओवर की पहली गेंद पर नमिता डिसूजा का विकेट लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2025 12:57 IST

Open in App
ठळक मुद्दे20 रन देकर तीन विकेट चटकाये। जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरा फाइनल हार गई।

Under 23 ODI Trophy: भारत की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने महिलाओं की अंडर 23 वनडे ट्रॉफी में हरियाणा के लिये खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक लगाई। भारतीय टीम से बाहर शेफाली ने सलोनी पी और सौम्या वर्मा को 44वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर आउट किया और 46वें ओवर की पहली गेंद पर नमिता डिसूजा का विकेट लिया ।

उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये। उनके इस प्रदर्शन से हरियाणा ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला प्रीमियर लीग में शेफाली की टीम दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरा फाइनल हार गई। शेफाली ने टूर्नामेंट में नेट स्किवेर ब्रंट, एलिसे पैरी और हीली मैथ्यूज के बाद सर्वाधिक रन बनाये।

टॅग्स :शेफाली वर्माटीम इंडियाहरियाणाकर्नाटक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या