अंडर-19 वर्ल्ड कप: श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान क्वॉर्टर फाइनल में

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और लगातार गिरते विकेटों ने मैच में रोमांच बनाए रखा।

By विनीत कुमार | Updated: January 19, 2018 16:58 IST

Open in App

शानदार गेंदबाजी और फिर और अली जरयाब (59 रन) की संयम भरी बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने शुक्रवार को श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं, श्रीलंका को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।  पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए सुलेमान शफकत (29 रन देकर 3 विकेट) और शाहीन अफरीदी (41 रन देकर 2 विकेट) की बदौलत श्रीलंका को 48.2 ओवर में 190 पर रोका।

हालांकि, इस आसान लक्ष्य को हासिल करने में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भी खूब मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार 7 विकेट खोकर पाकिस्तान ने 43.3 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल किया।

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और लगातार गिरते विकेटों ने मैच में रोमांच बनाए रखा। आली जरयाब के पविलियन लौटने तक पाकिस्तान ने 152 पर 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद हसन खान (24 नाबाद) और मोहम्मद मूसा (23 नाबाद) ने 8वें विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

श्रीलंका की ओर से थिसारु रासमिका ने तीन विकेट निकाले। वहीं, बल्लेबाजी में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा जेहान डेनियल ने 53 रनों की पारी खेली।

टॅग्स :अंडर19 वर्ल्ड कपपाकिस्तानश्री लंकाक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या