अंडर-19 विश्व कप 13 जनवरी से होगा शुरू, भारत की पहली भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से, देखें पूरा शेड्यूल

मौजूदा उप-विजेता भारत 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट का आगाज करेगा।

By सुमित राय | Updated: January 9, 2018 17:19 IST

Open in App

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का औपचारिक उद्घाटन रविवार को न्यूजीलैंड हो गया। इस समारोह में किवी देश की सांस्कृतिक की झलक देखने को मिली। अंडर-19 विश्वकप के लिए अभ्यास मैच शुरू हो गए हैं और पहला मैच 13 जनवरी को ग्रुप-ए में मेजबान टीम न्यूजीलैंड और मौजूदा विजेता वेस्टइंडीज के बीच माउंट माउंगनुई के वे ओवल मैदान पर खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच इसी मैदान पर तीन फरवरी को होगा।

मौजूदा उप-विजेता भारत 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट का आगाज करेगा। भारतीय टीम की कमान प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के हाथों में है। यह युवा टीम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया एक ग्रुप में

टूर्नामेंट की 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और केन्या की टीम है। ग्रुप बी में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, जिंबाब्वे और पपुआ न्यूगिनी है। वहीं ग्रुप सी में बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड और नामीबिया की टीम है। ग्रुप डी में पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड हैं।

देखें अंडर-19 विश्वकप का पूरा कार्यक्रम :

तारीखमैच

समय

13 जनवरीपाकिस्तान vs अफगानिस्तानसुबह 3 बजे
 जिम्बाब्वे vs पपुआ न्यूगिनीसुबह 3 बजे
 बांग्लादेश vs नामीबियासुबह 3 बजे
 न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीजसुबह 6.30 बजे
   
14 जनवरीश्रीलंका vs आयरलैंडसुबह 3 बजे
 साउथ अफ्रीका vs केन्यासुबह 3 बजे
 भारत vs ऑस्ट्रेलियासुबह 6.30 बजे
   
15 जनवरीबांग्लादेश vs कनाडासुबह 3 बजे
 इंग्लैंड vs नामीबियासुबह 3 बजे
   
16 जनवरीपाकिस्तान vs आयरलैंडसुबह 3 बजे
 भारत vs पपुआ न्यूगिनीसुबह 6.30 बजे
   
17 जनवरीश्रीलंका vs अफगानिस्तानसुबह 3 बजे
 जिम्बाब्वे vs ऑस्ट्रेलियासुबह 3 बजे
 न्यूजीलैंड vs केन्यासुबह 3 बजे
 वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीकासुबह 6.30 बजे
   
18 जनवरीनामीबिया  vs कनाडासुबह 3 बजे
 बांग्लादेश vs इंग्लैंडसुबह 3 बजे
   
19 जनवरीश्रीलंका vs पाकिस्तानसुबह 3 बजे
 ऑस्ट्रेलिया vs पपुआ न्यूगिनीसुबह 3 बजे
 भारत vs जिम्बाब्वेसुबह 6.30 बजे
   
20 जनवरीअफगानिस्तान vs आयरलैंडसुबह 3 बजे
 वेस्टइंडीज vs केन्यासुबह 3 बजे
 इंग्लैंड vs कनाडासुबह 3 बजे
 न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीकासुबह 6.30 बजे
   
22 जनवरी9th प्लेस प्ले-ऑफ क्वॉर्टर फाइनलसुबह 3 बजे
 9th प्लेस प्ले-ऑफ क्वॉर्टर फाइनलसुबह 3 बजे
   
23 जनवरी9th प्लेस प्ले-ऑफ क्वॉर्टर फाइनलसुबह 3 बजे
 9th प्लेस प्ले-ऑफ क्वॉर्टर फाइनलसुबह 3 बजे
 क्वॉर्टर फाइनलसुबह 3 बजे
   
24 जनवरीक्वॉर्टर फाइनलसुबह 3 बजे
   
25 जनवरी13th प्लेस प्ले-ऑफ सेमी फाइनलसुबह 3 बजे
 13th प्लेस प्ले-ऑफ सेमी फाइनलसुबह 3 बजे
 9th प्लेस प्ले-ऑफ सेमी फाइनलसुबह 3 बजे
 क्वॉटर फाइनलसुबह 3 बजे
   
26 जनवरी9th प्लेस प्ले-ऑफ सेमी फाइनलसुबह 3 बजे
 क्वॉटर फाइनलसुबह 3 बजे
   
27 जनवरी13th प्लेस प्ले-ऑफसुबह 3 बजे
 15th प्लेस प्ले-ऑफ सेमी फाइनलसुबह 3 बजे
 5th प्लेस प्ले-ऑफ सेमी फाइनलसुबह 3 बजे
   
28 जनवरी11th प्लेस प्ले-ऑफ सेमी फाइनलसुबह 3 बजे
 5th प्लेस प्ले-ऑफ सेमी फाइनलसुबह 3 बजे
 प्लेट फाइनलसुबह 3 बजे
   
29 जनवरीसेमीफाइनलसुबह 3 बजे
   
30 जनवरी7th प्लेस प्ले-ऑफ सेमी फाइनलसुबह 3 बजे
 सेमीफाइनलसुबह 3 बजे
   
31 जनवरी5th प्लेस प्ले-ऑफसुबह 3 बजे
   
1 फरवरी3rd प्लेस प्ले-ऑफ सेमी फाइनलसुबह 3 बजे
   
3 फरवरीफाइनलसुबह 3 बजे

 

टॅग्स :अंडर19 वर्ल्ड कपराहुल द्रविड़पृथ्वी शॉ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या