IND vs SA: ये दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी 'फिटनेस' की वजह से टी20 सीरीज से बाहर, भारत में खेल रहे ऑलराउंडर को मिली जगह

JJ Smuts: भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज आठ मैच खेलने वाले जेजे स्मट्स फिटनेस मानकों को पूरा न करने की वजह से बाहर हो गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 5, 2019 14:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देफिटनेस मानकों को पूरा न करने की वजह से जेजे स्मट्स टी20 सीरीज से बाहरजेजे स्मट्स की जगह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को मिला मौकादक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ 15 सितंबर से खेलेगा तीन टी20 मैचों की सीरीज

भारत के खिलाफ 15 सितबंर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से जेजे स्मट्स बाहर हो गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को घोषणा की है कि स्मट्स फिटनेस मानकों को पूरा करने में विफल रहने के बाद इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

स्मट्स की जगह अनकैप्ड जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया गया है, जो इस समय भारत में हैं और दक्षिण अफ्रीका ए के लिए खेल रहे हैं।

जेजे स्मट्स की जगह इस ऑलराउंडर को मिली जगह

लिंडे ने भारत ए के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में डक पर आउट होने के बाद दूसरे मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ा। उनकी 25 गेंदों की अर्धशतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ए टीम मैच जीतने में असफल रही।

लिंडे ने अब तक 75 टी20 मैचों में 139.81 के स्ट्राइक रेट से 611 रन बनाए हैं। उनकी गेंदबाजी ज्यादा प्रभावी रही है और उन्होंने 19.3 की औसत से 77 विकेट झटके हैं।  

स्मट्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार 2018 में भारत के खिलाफ खेले थे और उन्होंने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल आठ टी20 खेले हैं। 

दक्षिण अफ्रीका टीम भारत दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 15 सितंबर से धर्मशाला में खेलेगी। तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद वह 2 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या