UAE-W vs QATAR-W: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ, यूएई की सभी 10 महिला बल्लेबाज रिटायर आउट

चूंकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं है इसलिए ईशा और तीर्था तथा आठ अन्य बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो गईं। फिर यूएई ने कतर को 11.1 ओवर में सिर्फ 29 रन पर आउट कर दिया और 163 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 10, 2025 22:56 IST

Open in App

बैंकॉक: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की 10 बल्लेबाज शनिवार को यहां कतर के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर मैच में 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बनाने के दौरान रिटायर आउट हुई जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है। 

बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की कप्तान ईशा ओजा और तीर्था सतीश ने पहले विकेट के लिए 16 ओवर में 192 रन जोड़े। ईशा ने 55 गेंद में 14 चौके और पांच छक्के की मदद से 113 रन बनाए जबकि तीर्था ने 42 गेंदों में 74 रन बनाए। लेकिन फिर यूएई ने पारी समाप्त करने का फैसला किया। 

चूंकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं है इसलिए ईशा और तीर्था तथा आठ अन्य बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो गईं। फिर यूएई ने कतर को 11.1 ओवर में सिर्फ 29 रन पर आउट कर दिया और 163 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। 

यह मैच सिर्फ 27.1 ओवर तक चला जिसमें रिकॉर्ड 15 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुईं जो किसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक बार हुआ है। 

खबर- भाषा इनपुट के साथ 

टॅग्स :UAEक्रिकेटCricket

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या