भारत को दिलाया एशिया कप का खिताब, इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए अथर्व अंकोलेकर

बायें हाथ के स्पिनर अंकोलेकर ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मैच में पांच विकेट चटकाये थे।

By भाषा | Updated: September 17, 2019 19:15 IST

Open in App

भारत की अंडर 19 एशिया कप में खिताबी जीत के नायक अथर्व अंकोलेकर को आगामी विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के लिये मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। मुंबई को एलीट ग्रुप ए में रखा गया है और उसके सारे मैच बेंगलुरू में होंगे। मुंबई क्रिकेट संघ ने मंगलवार को टीम की घोषणा की। 

बायें हाथ के स्पिनर अंकोलेकर ने बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच में पांच विकेट चटकाये थे। मुंबई टीम में भारतीय टीम के सदस्य श्रेयस अय्यर, बल्लेबाज सरफराज खान और युवा यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं। टीम के कोच विनायक सामंत होंगे। 

टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जय बिष्ट, आदित्य तारे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शुभम रंजने, एकनाथ केरकर, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, शरदुल ठाकुर, सिद्धेश लाड, यशस्वी जायसवाल, कृतिक एच, शशांक अटार्डे।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या