धोनी की कप्तानी में खेल चुके इस स्टार खिलाड़ी ने जॉइन की आर्मी, बना मेजर

Thisara Perera: श्रीलंकाई ऑलराउंडर तिसारा परेरा ने श्रीलंकाई आर्मी जॉइन कर ली है, इस ऑलराउंडर ने इस बताई जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 31, 2019 15:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंकाई ऑलराउंडर तिसारा परेरा ने जॉइन की आर्मी परेरा ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी

श्रीलंका के ऑलराउंडर तिसारा परेरा मेजर के रूप में श्रीलंका सेना से जुड़ गए हैं। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने ट्विटर के जरिए खुद के सेना से जुड़ने की जानकारी साझा की। 

परेरा ने लिखा, 'मैंने आर्मी जॉइन करने का आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शावेंद्र सिल्वा का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। उनके जैसे व्यक्ति से ये आमंत्रण मिलना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। शुक्रिया सर! मैं आर्मी क्रिकेट के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहूंगा।' 

श्रीलंका आर्मी से जुड़े ऑलराउंडर तिसारा परेरा 

कोलंबो गैजेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परेरा को श्रीलंका आर्मी वॉलंटियर फोर्स की गजाबा रेजिमेंट में मेजर के रूप में शामिल किया गया है।

इस साल की शुरुआत में पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल ने भी आर्मी क्रिकेट टीम के लिए खेलने के लिए श्रीलंका आर्मी वालंटियर फोर्स जॉइन की थी।

30 वर्षीय तिसारा परेारा ने श्रीलंका के लिए 6 टेस्ट मैच, 161 वनडे और 79 टी20 मैच खेले हैं और क्रमश: 203, 2210 और 1169 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इन तीनों फॉर्मेट्स में क्रमश: 11, 171 और 51 विकेट भी झटके हैं। 

परेरा दुनिया भर में आईपीएल, बीबीएल, पीएसएल, बीपीएल जैसी कई चर्चिच टी20 लीगों में खेल चुके हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 3328 रन बनाने के अलावा 232 विकेट भी लिए हैं। वह आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। 

श्रीलंका को भारत दौरे पर 5 जनवरी से गुवाहटी में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमएमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या