फील्डर ने दौड़कर गेंद उठाया और 'बुलेट थ्रो' से उखाड़ दिया पाक बल्लेबाज का स्टंप, वीडियो वायरल

Pakistan vs South Africa 2nd Test, South Africa tour of Pakistan, 2021: मैदान पर फील्डरों का रोल काफी अहम होता है। अच्छी फील्डिंग कई बार टीम को जीत तक पहुंचाने के लिए बेदह जरूरी साबित होती है।

By अमित कुमार | Updated: February 5, 2021 18:18 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस मैच के दौरान अफ्रीका के खिलाड़ी टेम्बा बावुमा ने अपनी फील्डिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।टेम्बा बावुमा की शानदार फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Pakistan vs South Africa 2nd Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी के मैदान पर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी टेम्बा बावुमा ने कमाल की फील्डिंग करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज को रन आउट कर दिया। टेम्बा बावुमा की शानदार फील्डिंग के आगे बल्लेबाज खुद को बचाने में नाकाम साबित रहा। 

फवाद आलम को रन आउट कर टेम्बा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका को मैच में वापस लाने का काम किया। तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे के पांच विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहली पारी में 272 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान के निचले क्रम में फहीम अशरफ ने नाबाद 78 रन बनाये और वह शीर्ष स्कोरर रहे जिसमें 12 चौके शामिल थे। इसके बाद नोर्ट्जे ने दूसरे दिन दूसरे सत्र में पाकिस्तानी पारी खत्म कर दी। 

तेज गेंदबाज हसन अली ने लगातार गेंदों पर दो विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका को शुरूआती झटके दिये जिससे चाय तक टीम का स्कोर दो विकेट पर 26 रन था। हसन ने ब्रेक से पहले अंतिम ओवर में डीन एल्गर (15 रन) को और फिर रासी वान डर डुसेन को अगली गेंद पर बोल्ड किया। नोर्ट्जे ने अपने 10वें टेस्ट मैच में तीसरी बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया।

उन्होंने पहले सत्र में दो विकेट चटकाये जिसमें बाबर आजम को दिन की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान ने सुबह तीन विकेट पर 145 रन से खेलना शुरू किया। बाबर अपने कल के 77 रन में एक भी रन नहीं जोड़ पाये। हालांकि उन्होंने गुरूवार को पहले दिन फवद आलम के साथ पाकिस्तानी पारी को तीन विकेट से 22 रन के स्कोर से उबरने में मदद की। आलम (45) को तेम्बा बावुमा ने सीधा थ्रो फेंककर रन आउट किया। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या