वनडे का बदला?, ब्रिसबेन में बारिश, 5वां T20 रद्द, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

India vs Australia Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। भारत ने पांच मैच की सीरीज 2-1 से जीती।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 8, 2025 17:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देIndia vs Australia Highlights: भारत ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। India vs Australia Highlights: अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। India vs Australia Highlights: ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज़ में अपना अपराजेय रिकॉर्ड भी बरकरार रखा है।

ब्रिसबेनः भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का बदला ले लिया। ब्रिसबेन में बारिश की वजह से पांचवा T20 रद्द हो गया और भारत ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। भारत वनडे सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया से हारा था। और बारिश जीत गई। खेल रद्द हो गया। भारत ने 2-1 से सीरीज़ जीत ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज़ में अपना अपराजेय रिकॉर्ड भी बरकरार रखा है। अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। टॉस हारने के बाद भारत ने पहले खेलते हुए 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए थे और बारिश के कारण खेल रोक दिया गया।

India vs Australia Highlights: 5 मैच की टी20 सीरीज-

पहला मैचः बारिश के कारण रद्द

दूसरा मैचः ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता

तीसरा मैचः भारत 6 विकेट से जीता

चौथा मैचः भारत 48 रन से जीता

5वां मैचः बारिश के कारण रद्द।

India vs Australia Highlights: 2022 से अब तक ऑस्ट्रेलिया की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में द्विपक्षीय सीरीज-

भारत से 1-2 से हार (2025) (घरेलू)

भारत से 1-4 से हार (2023) (घरेलू)

इंग्लैंड से 0-2 से हार (2022) (घरेलू)

भारत से 1-2 से हार (2022) (घरेलू)।

भारत ने शनिवार को यहां बारिश के कारण पांचवां और अंतिम मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। गाबा मैदान पर बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (13 गेंद में नाबाद 23 रन) और शुभमन गिल (16 गेंद में नाबाद 29 रन) के साथ आक्रामक शुरुआत की।

लेकिन बिजली चमकने से खेल रुक गया, तब भारत ने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे। इसके तुरंत बाद ही भारी बारिश आ गई जिससे मैच रद्द करना पड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पास खतरनाक अभिषेक को जल्दी आउट करने के मौके थे लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा।

ग्लेन मैक्सवेल ने शुरुआती ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज का एक आसान कैच छोड़ दिया जबकि चौथे ओवर में जब अभिषेक 11 रन पर थे तब बेन ड्वारशुइस ने उनका कैच टपका दिया। तीन गेंद बाद अभिषेक ने मिडविकेट पर एक जोरदार छक्का लगाकर भारतीय प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया।

गिल ने तीसरे ओवर में ड्वारशुइस पर तीन चौके जड़कर भारत की तेज शुरुआत की लय को बरकरार रखा। सीरीज का पहला टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच चार विकेट से जीता था। भारत ने तीसरे और चौथे मैच में क्रमशः पांच विकेट और 48 रन से जीत हासिल करते हुए जबरदस्त वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीती थी।

टॅग्स :टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या