Team India VS AUS Test: टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों की फौज?, विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह कई तैयार, डेरेन लीमैन बोले- चिंता करने की जरूरत

Team India VS AUS Test: मौजूदा सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण रोहित और कोहली के संन्यास की संभावना के बारे में लीमैन ने कहा ,‘देखते हैं कि अगले कुछ दिन में क्या होता है और वे क्या फैसला लेते हैं। लेकिन वे लंबे समय से भारत के महान क्रिकेटर रहे हैं।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2024 15:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देयुवा खिलाड़ी भारत के लिये बेहतरीन खेल रहे हैं।भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। और हैरी ब्रूक अगली पीढ़ी के खिलाड़ी हैं।

Team India VS AUS Test: आस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच और दो बार के विश्व कप विजेता डेरेन लीमैन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट के पास यशस्वी जायसवाल जैसा सुपरस्टार है और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भी भारतीय क्रिकेट में इस कमी को पूरा करने वाले खिलाड़ी होंगे । आस्ट्रेलिया के लिये एक दशक के कैरियर में 27 टेस्ट और 117 वनडे खेलने वाले लीमैन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा जिसका एक श्रृंखला पर इतना असर रहा हो। मौजूदा सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण रोहित और कोहली के संन्यास की संभावना के बारे में लीमैन ने कहा ,‘देखते हैं कि अगले कुछ दिन में क्या होता है और वे क्या फैसला लेते हैं। लेकिन वे लंबे समय से भारत के महान क्रिकेटर रहे हैं।’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब युवा खिलाड़ी भारत के लिये बेहतरीन खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। जब भी ये दोनों संन्यास का फैसला लेते हैं तो उनकी जगह लेने के लिये काफी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं।’’ जायसवाल के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘सुपरस्टार। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक। वह और हैरी ब्रूक अगली पीढ़ी के खिलाड़ी हैं।

उसने मेलबर्न और पर्थ में शानदार पारियां खेली । इस दौरे पर वह एक खिलाड़ी के तौर पर काफी निखरा है ।’’ बुमराह की तुलना वसीम अकरम और ग्लेन मैकग्रा से करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि रोहित के बाद वह अगला कप्तान होगा । उसने पर्थ में शानदार प्रदर्शन किया । मैंने जितने गेंदबाजों को खेलते देखा है, वह सर्वश्रेष्ठ है । मैंने वसीम अकरम और ग्लेन मैकग्रा को देखा है लेकिन किसी एक श्रृंखला में किसी गेंदबाज का इतना प्रभाव नहीं देखा जो 2013 . 14 एशेज में मिचेल जॉनसन के बाद अब बुमराह ने दिखाया है ।’’

बदलाव के दौर पर लीमैन ने कहा कि आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी में चिंता करने की जरूरत है हालांकि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड , स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाज भी तीस पार कर चुके हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजी में कई अच्छे खिलाड़ी आ रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में सोचने की जरूरत है ।’’ 

टॅग्स :टीम इंडियाऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीरोहित शर्माऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या