अगले साल न्यूजीलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, जानिए क्या है कार्यक्रम

इस दौरे की शुरुआत 24 जनवरी से टी20 मुकाबले से शुरू होगी। इसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन होगा।

By भाषा | Updated: June 8, 2019 10:02 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल न्यूजीलैंड के दौरे पर पांच टी20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 24 जनवरी से टी20 मुकाबले से शुरू होगी। इसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन होगा। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला वेलिंगटन (21 से 25 फरवरी) और दूसरा मैच क्राइस्टचर्च (29 फरवरी से चार मार्च तक) में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य अधिकारी डेविड वाइट ने कहा कि श्रृंखला का दूसरा टी20 मैच 26 जनवरी को ईडन पार्क में खेला जाएगा। भारत के दौरे से पहले न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड की टीम के खिलाफ श्रृंखला खेलेगी जिसमें पांच टी20 टेस्ट की श्रृंखला के साथ दो टेस्ट मैच भी शामिल हैं।

टॅग्स :टीम इंडियाबीसीसीआईभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या