Ashwin slams superstar culture: 'हम क्रिकेटर हैं, अभिनेता नहीं'?, 'सुपरस्टार संस्कृति' की आलोचना, अश्विन भड़के

Ashwin slams superstar culture: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी टीम में सुपरस्टार संस्कृति की आलोचना की थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2025 21:26 IST2025-02-15T21:23:42+5:302025-02-15T21:26:12+5:30

team india r Ashwin We're cricketers, not actors slams superstar culture questions selectors picking 5 spinners Champions Trophy uses Kohli, Rohit's example | Ashwin slams superstar culture: 'हम क्रिकेटर हैं, अभिनेता नहीं'?, 'सुपरस्टार संस्कृति' की आलोचना, अश्विन भड़के

file photo

HighlightsAshwin slams superstar culture: हम क्रिकेटर हैं, कोई एक्टर या सुपरस्टार नहीं।Ashwin slams superstar culture: हमें अपने करीब पा सके और हमसे तुलना कर सके।Ashwin slams superstar culture: आप करियर में पहले ही इतना कुछ हासिल कर चुके हैं।

Ashwin slams superstar culture: महान स्पिनर आर अश्विन ने भारतीय टीम में सुपरस्टार संस्कृति की आलोचना करते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेटरों को भगवान मानना बंद करके चीजों को सामान्य रखना होगा ताकि उनके पैर जमीन पर रहें । विभिन्न प्रारूपों में कुल 765 विकेट ले चुके भारत के सबसे कामयाब आफ स्पिनर अश्विन ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के शतक को सामान्य शतक की तरह लेना चाहिये क्योंकि वे अपने कैरियर में पहले ही बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं ।

अश्विन ने अपने हिन्दी यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ में कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट में चीजों को सामान्य रखने की जरूरत है । हमें इस सुपरस्टार कल्चर और भारतीय क्रिकेट टीम में सुपर सेलिब्रिटी कल्चर से पार पाना होगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भविष्य में चीजों को सामान्य रखने की जरूरत है। हम क्रिकेटर हैं, कोई एक्टर या सुपरस्टार नहीं।

हम खिलाड़ी हैं और हमें ऐसा रहना होगा कि आम आदमी हमें अपने करीब पा सके और हमसे तुलना कर सके।’’ हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी टीम में सुपरस्टार संस्कृति की आलोचना की थी। अश्विन ने कहा ,‘‘ अगर आप रोहित शर्मा या विराट कोहली हैं तो आप करियर में पहले ही इतना कुछ हासिल कर चुके हैं।

ऐसे में एक शतक और लगाना आपकी उपलब्धि नहीं हो सकता । यह आम बात है और इन उपलब्धियों से बड़े लक्ष्य होने चाहिये ।’’ उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम में पांच स्पिनरों के चुने जाने पर कहा ,‘‘ दुबई में पांच स्पिनर । पता नहीं । मुझे लगता है कि एक दो स्पिनर ज्यादा हो गए ।’’ 

Open in app