इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-12 के मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम जाने वाले फैंस के लिए खुशखबरी है। वह इस सीजन मैच का लुत्फ उठाने के साथ नगद एक लाख रुपये और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) हैरियर भी जीत सकते हैं।
बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए 'हैरियर फैन कैच' प्रतियोगिता की घोषणा की है। इसके तहत जो भी दर्शक एक हाथ से कैच लपकेगा, उसे एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इनमें से जिस कैच को सबसे बेहतरीन माना जाएगा, उसे लपकने वाले को SUV कार दी जाएगी।
दरअसल बीसीसीआई ने आईपीएल-2019 में उसके ऑफिशियल पार्टनर टाटा मोटर्स के टाटा हैरियर एसयूवी को आईपीएल-2019 का लीड ब्रांड घोषित किया है। इसके प्रमोशन के लिए इस तरह की आकर्षक प्रतियोगिता की घोषणा की गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीआई) ने फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले 17 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की है, जो आठों टीमों के होम ग्राउंड पर खेले जाएंगे। आईपीएल 2019 का पहला मैच 23 मार्च को गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एमएस धोनी के हाथ में है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथ में है।
आईपीएल 2019 के शुरुआती 17 मैचों के पहले सेगमेंट में सभी टीमों को दो-दो मैच की मेजबानी मिली, जबकि दिल्ली को तीन मैचों की मेजबानी मिली है। शुरुआती 17 मैचों में सभी टीमें 4-4 मैच खेलेंगी, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स पांच-पांच मैच खेलेंगी।