तमीम इकबाल ने तिहरा शतक लगाकर तोड़ा कुमार संगकारा का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, बांग्लादेश में बनाया सर्वोच्च स्कोर

यह रिकॉर्ड पहले श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 319 रन बनाए थे।

By भाषा | Published: February 3, 2020 05:46 PM2020-02-03T17:46:40+5:302020-02-03T17:46:40+5:30

Tamim Iqbal scores unbeaten 334 and break Kumar Sangakkara record | तमीम इकबाल ने तिहरा शतक लगाकर तोड़ा कुमार संगकारा का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, बांग्लादेश में बनाया सर्वोच्च स्कोर

तमीम इकबाल ने तिहरा शतक लगाकर तोड़ा कुमार संगकारा का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, बांग्लादेश में बनाया सर्वोच्च स्कोर

googleNewsNext
Highlightsतमीम इकबाल ने तिहरा शतक लगाकर बांग्लादेश में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड बनायातमीम इकबाल प्रथम श्रेणी मुकाबले में तिहरा शतक लगाने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है।

सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में नाबाद तिहरा शतक लगाकर बांग्लादेश में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वामहस्त बल्लेबाज तमीम ने मध्य क्षेत्र के खिलाफ नाबाद 334 रन बनाए।

तमीम इकबाल प्रथम श्रेणी मुकाबले में तिहरा शतक लगाने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है। उनसे पहले यह कारनामा रकिबुल हसन ने 2007 में 313 रन बनाकर किया था। तमीम अब बांग्लादेश की सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह रिकॉर्ड पहले श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 319 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले उनकी पारी टीम के लिए अच्छा संकेत है। बांग्लादेश को सात फरवरी से पाकिस्तान के दौरे पर दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट खेलना है। तमीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Open in app