T20 World Cup: वनडे के बाद टी20 वर्ल्ड कप में वानिंदु हसरंगा की हैट्रिक, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने 13 गेंद में 23 रन की धमाकेदार पारी खेली। श्रीलंका टीम की लगातार दूसरी हार है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 30, 2021 19:31 IST2021-10-30T19:06:19+5:302021-10-30T19:31:50+5:30

T20 World Cup Wanindu Hasaranga Hat tricks in both ODIs & T20Is 4 over 20 runs 3 wickets South Africa won by 4 wkts | T20 World Cup: वनडे के बाद टी20 वर्ल्ड कप में वानिंदु हसरंगा की हैट्रिक, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

T20 World Cup: वनडे के बाद टी20 वर्ल्ड कप में वानिंदु हसरंगा की हैट्रिक, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

Highlightsश्रीलंका को सलामी बल्लेबाज फिर से अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाये।एनरिक नोर्किया ने कुसाल परेरा का मिडिल स्टंप उखाड़कर श्रीलंका को पहला झटका दिया।46 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को आईसीसी टी20 विश्व कप में सुपर 12 के ग्रुप एक मैच में 4 विकेट से मात दी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए। जवाब में दक्षिण 1 गेंद पहले मैच जीत लिया।

डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में अपने आक्रामक तेवरों का शानदार नजारा पेश करके लगातार दो छक्के लगाये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां श्रीलंका पर चार विकेट की अप्रत्याशित जीत दर्ज करके टी20 विश्व कप में अपनी उम्मीदें कायम रखी। दक्षिण अफ्रीका को 143 रन के लक्ष्य के सामने आखिरी दो ओवरों में 25 रन चाहिए थे।

वह कैगिसो रबाडा (सात गेंदों पर नाबाद 13) थे जिन्होंने दुशमंत चमीरा पर छक्का जड़कर उम्मीद जगायी। जब टीम आखिरी ओवर में लक्ष्य से 15 रन दूर थी ऐसे में मिलर (13 गेंदों पर नाबाद 23) ने लाहिरू कुमारा पर लगातार दो छक्के लगाये जबकि रबाडा ने विजयी चौका लगाकर स्कोर 19.5 ओवर में छह विकेट पर 146 रन पर पहुंचाया।

इस जीत में कप्तान तेम्बा बावुमा (46 गेंदों पर 46) की सधी हुई पारी तथा तबरेज शम्सी (17 रन देकर तीन) और ड्वेन प्रिटोरियस (तीन ओवर में 17 रन देकर) की शानदार गेंदबाजी का भी अहम योगदान रहा। दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत से श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की उत्कृष्ट अर्धशतकीय पारी और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (20 रन देकर तीन) की हैट्रिक पर भी पानी फेर दिया।

सुपर 12 के ग्रुप एक के इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये श्रीलंका के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें निसांका ने 58 गेंदों पर 72 रन बनाये। इसके बावजूद उसकी टीम 20 ओवर में 142 रन पर आउट हो गयी।

दक्षिण अफ्रीका के इस जीत से तीन मैचों में चार अंक हो गये हैं जबकि श्रीलंका के इतने मैचों में दो अंक हैं। बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (17 रन देकर तीन) ने श्रीलंका का मध्यक्रम झकझोरा। ड्वेन प्रिटोरियस (तीन ओवर में 17 रन देकर तीन) और एनरिच नोर्किया (27 रन देकर दो) विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज थे।

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक

ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केप टाउन 2007

कर्टिस कैंपर बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी 2021

वानिंदु हसरंगा बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह 2021।

ODI और T20Is दोनों में हैट्रिक

1ः ब्रेट ली

2ः थिसारा परेरा

3ः लसिथ मलिंगा

4ः वानिंदु हसरंगा।

दक्षिण अफ्रीका को शारजाह की धीमी पिच पर रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा और ऐसे में चमीरा ने चौथे ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों रीजा हेंड्रिक्स (11) और नस्लवाद के खिलाफ समर्थन में घुटने के बल बैठने से इन्कार करने के कारण पिछले मैच में नहीं खेलने वाले क्विंटन डिकॉक (12) को तीन गेंद के अंदर पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले के छह ओवरों में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था।

Open in app