Highlightsअफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले वायरल हो रहे मजेदार मीम्स। ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है NZvAFG, भारतीय फैंस कर रहे हैं न्यूजीलैंड के जीत की उम्मीद।अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हराता है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रहेगी।
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप-2021 में टीम इंडिया का भविष्य क्या होगा, ये बहुत हद तक अब से कुछ देर में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर टिका है। ये मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।
भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि अफगानिस्तान इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे। हालांकि, ये बहुत मुश्किल है। अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हराता है तो भारत की सेमीफाइनल की उम्मीद कायम रहेगी। वहीं अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो वह पाकिस्तान के बाद ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगा।
भारत को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच सोमवार को नामीबिया के खिलाफ खेलना है। भारत और अफगानिस्तान के अभी 4-4 अंक हैं पर टीम इंडिया नेट रन रेट में शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड के भी 6 अंक हैं और एक जीत से उसके 8 अंक हो जाएंगे और वह अंतिम 4 में पहुंच जाएगा। बहरहाल, आज के मैच से पहले NZvAFG मैच पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड के पास दमदार गेंदबाजी आक्रमण है जो अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिये परेशानी का सबब साबित होगा। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने स्पिनरों के दम पर अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का सामना हालांकि अब ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और स्पिनर ईश सोढी तथा मिशेल सेंटनेर से होगा जो शानदार फॉर्म में हैं।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज अगर अच्छा स्कोर बना सके तो राशिद खान की अगुवाई में गेंदबाज कमाल कर सकते हैं। मुजीबुर रहमान की चोट से गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है लेकिन स्पिन के खिलाफ कीवी गेंदबाजों की कमजोरी का वे फायदा उठा सकते हैं।
(भाषा इनपुट)