T20 World Cup: 18 साल से हार ही हार, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ करिश्मा करने में नाकाम रहे टीम इंडिया के महारथी, आखिरी बार 2003 विश्‍व कप में जीते थे

T20 World Cup: भारत के लिये अब सेमीफाइनल की राह इतनी कठिन हो गई है कि अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह भी दौड़ में बना रहेगा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 31, 2021 23:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड तीनों को हरा दे।न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन का फैसला सही साबित हुआ।भारतीय टीम सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी।

T20 World Cup: कागजों पर दुनिया का सबसे मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी के सामने बुरी तरह बिखर गया और रविवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में आठ विकेट से हारकर विराट कोहली की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2003 विश्व कप में न्‍यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट में मात दी थी। 18 साल से जारी रिकॉर्ड आज भी बरकरार रहा। टीम इंडिया सूखा समाप्त करने में विफल रही। पहले मैच में पाकिस्तान से दस विकेट से मिली हार के बाद लगातार दूसरा मैच गंवाने से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

18 साल से परंपरा जारीः

2021 ट्वेंटी 20 विश्व कपः न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, दुबई

2021 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनलः न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, साउथेम्प्टन

2019 विश्व कप सेमीफाइनलः न्यूजीलैंड ने भारत को हराया 18 रन, मैनचेस्टर

2016 ट्वेंटी 20 विश्व कपः न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से हराया, नागपुर

2007 ट्वेंटी 20 विश्व कपः न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रनों से हराया, जोहान्सबर्ग

2003 विश्व कपः भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकटों से हराया, सेंचुरियन।

इसके साथ ही निवर्तमान टी20 कप्तान कोहली की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठने लगे हैं। कोहली इस टूर्नामेंट के बाद टी20 कप्तानी छोड़ रहे हैं लेकिन इस हार से वनडे कप्तान के तौर पर उनके भविष्य पर भी सवाल उठेंगे। पहले मैच की हार जहां अपमानजनक थी तो न्यूजीलैंड से पराजय भी शर्मनाक रही। जीत के लिये 111 रन का आसान लक्ष्य कीवी टीम ने 14.3 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत के अधिकांश बल्लेबाज डीप में आसान कैच देकर आउट हुए। भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रही यानी कुल नौ ओवरों में रन ही नहीं बने। पिच में कोई खराबी नहीं थी लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर चयन के मामले में चकमा खा गई। फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं करना टीम प्रबंधन को महंगा पड़ा।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीकेन विलियम्सनआईसीसीबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या