T20 World Cup: महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के ‘मेंटर’ के तौर पर कोई फीस नहीं लेंगे, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले

T20 World Cup: बीसीसीआई ने पिछले महीने घोषणा की थी कि विश्व कप के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के मेंटर होंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 12, 2021 7:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत के लिये आखिरी मैच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल खेला था जिसमें भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था।धोनी को उनके अनुभव के लिये यह जिम्मेदारी दी गई है।धोनी 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे।

T20 World Cup: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के ‘मेंटर’ के तौर पर कोई फीस नहीं लेंगे।

बीसीसीआई ने पिछले महीने घोषणा की थी कि विश्व कप के दौरान धोनी भारतीय टीम के मेंटर होंगे। गांगुली ने कहा ,‘‘ धोनी भारतीय टीम के मेंटर के तौर पर कोई फीस नहीं लेंगे ।’’ चालीस वर्ष के धोनी पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो गए थे। उन्होंने भारत के लिये आखिरी मैच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल खेला था जिसमें भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था।

समझा जाता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट के कुशल रणनीतिकार धोनी को उनके अनुभव के लिये यह जिम्मेदारी दी गई है। धोनी ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया । भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे।

धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्रिकेट से संन्यास का फैसला करके सभी को चौंका दिया था। उसके बाद से इस मसले पर उन्होंने बात नहीं की है । उन्होंने भारत के लिये 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 वनडे खेलकर क्रमश: 4876, 10773 और 1617 रन बनाये हैं। 

टॅग्स :एमएस धोनीआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपबीसीसीआईसौरव गांगुलीदुबई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या