T20 World Cup Final: रोहित-बुमराह नहीं, गेम चेंजर बनेगा यह खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी ने किया खुलासा

T20 World Cup final: टी-20 विश्व कप में भारत का सफर फाइनल तक आ पहुंचा है।

By धीरज मिश्रा | Updated: June 29, 2024 13:14 IST

Open in App
ठळक मुद्देटी-20 विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबलातीसरे नंबर पर ऋषभ पंत बन सकते हैं गेम चेंजर सात मैचों में पंत ने 129.54 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए हैं

T20 World Cup final: टी-20 विश्व कप में भारत का सफर फाइनल तक आ पहुंचा है। भारत 29 जून को साउथ अफ्रीका के सामने मैदान में उतरेगी। इस मैच में भारत अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए ट्रॉफी जीतना चाहेगी। भारत के लिए उनके फैंस पूजा-हवन कर रहे हैं। इधर, फाइनल मुकाबले में भारत के लिए गेम चेंजर के तौर पर ऋषभ पंत हो सकते हैं।

पूर्व खिलाड़ी संजय माजरेकर को यह भरोसा है। उन्होंने कहा कि न बुमराह- न ही रोहित शर्माऋषभ पंत गेम चैंज कर सकते हैं। हालांकि, बुमराह और रोहित शर्मा गजब की लय में हैं। रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी लगाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 90 रनों की पारी खेली थी। वहीं, बुमराह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। 

पूर्व खिलाड़ी ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'कॉट एंड बोल्ड' शो में विशेषज्ञ के रूप में शामिल होने के दौरान कहा कि ऋषभ पंत वह खिलाड़ी होगा जिस पर सभी की नजर रहेगी। विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग स्लॉट में खेलेंगे। पंत को तीसरे स्थान पर उतारा जाएगा।

पंत ने अपनी नई भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने सात मैचों में 28.50 की औसत और 129.54 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए हैं। पंत भारतीय टीम की किस्मत बदलने के लिए उत्सुक होंगे। 

यहां बताते चले कि बीते एक साल में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और रोहित की जोड़ी आईसीसी टूर्नामेंट का अपना तीसरा फाइनल खेलेगी।

भारत अभी भी अपने विश्व कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की तलाश में है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में लाखों भारतीय प्रशंसकों को निराश किया। लेकिन इस बार टीम इंडिया एक बेहतरीन अंत की तलाश में हैं। हालांकि, फाइनल में यदि बारिश के कारण खेल नहीं हो पाता है तो एक रिजर्व दिन भी रखा जाएगा।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपऋषभ पंतरोहित शर्माजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या