T20 World Cup: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन, सहवाग, हरभजन, आरपी सिंह और युजवेंद्र चहल बोले-हमें आप पर बेहद गर्व, हम आपसे प्यार करते हैं...

T20 World Cup: भारत को रविवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस दौरान मोहम्मद शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 25, 2021 18:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देमोह. शमी हाल के समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं।पिछले पांच साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।हार के बाद अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी आनलाइन ट्रोल किया गया।

T20 World Cup:वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह सहित पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने सोमवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद आनलाइन निशाना बनाया गया।

भारत को रविवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस दौरान शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘मोहम्मद शमी को आनलाइन निशाना बनाया जाना स्तब्ध करने वाला है और हम उसके साथ हैं। वह चैंपियन है और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत किसी भी आनलाइन उपद्रवी से अधिक होता है। आपके साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखा दो जलवा।’’

शमी हाल के समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और पिछले पांच साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने रविवार के रात के उनके प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा जो लोगों को अच्छा नहीं लगा। हार के बाद अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी आनलाइन ट्रोल किया गया।

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन और मौजूद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी शमी के समर्थन में उतर आए। हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम आपसे प्यार करते हैं मोहम्मद शमी।’’ चहल ने लिखा, ‘‘हमें आप पर बेहद गर्व है मोहम्मद शमी।’’ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेटर है और हमें उस पर गर्व है। पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद उन्हें निशाना बनाना निंदनीय है। ’’

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपमोहम्मद शमीवीरेंद्र सहवागगौतम गंभीरहरभजन सिंहआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या