T20 World Cup: वेस्टइंडीज कप्तान कीरोन पोलार्ड बरसे, 4,4,4,4,6, 31 बॉल और 44 रन, जोश हेजलवुड का 'चौका'

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिये। कप्तान कीरोन पोलार्ड का साथ देने के लिए ड्वेन ब्रावो क्रीज पर पहुंचे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 06, 2021 5:35 PM

Open in App
ठळक मुद्देपोलार्ड ने इसके अगले ओवर में कमिंस की गेंदों पर छक्का और फिर चौका जड़ा।ब्रावो ने 12 गेंद में 10 रन बनाकर आउट होने के बाद  बल्ला उठा कर दर्शकों का अभिवादन किया। स्टार्क ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर पोलार्ड को चलता किया।

T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के ग्रुप एक के मैच में शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 157 रन बनाये। आंद्रे रसेल ने सात गेंद में 18 रन की नाबाद पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार जबकि मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिये। इसमें जम्पा काफी किफायती रहे जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च किये। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए इस मैच में अच्छा करने की जरूरत है।

वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन अगले विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए उन्हें यह मैच जीतना होगा। टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे वेस्टइंडीज को क्रिस गेल और एविन लुई ने तेज शुरुआत दिलायी।

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 44 रन का योगदान दिया। कीरोन पोलार्ड ने 31 बॉल में ये पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिये।

कप्तान कीरोन पोलार्ड का साथ देने के लिए ड्वेन ब्रावो क्रीज पर पहुंचे। अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे इस खिलाड़ी ने उन्होंने शुरू में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद 16वें ओवर में स्टार्क के खिलाफ छक्का जड़कर अपना हाथ खोला।

पोलार्ड ने इसके अगले ओवर में कमिंस की गेंदों पर छक्का और फिर चौका जड़ा लेकिन हेजलवुड ने 18वें ओवर में ब्रावो को पवेलियन की राह दिखा कर चौथी सफलता हासिल की। ब्रावो ने 12 गेंद में 10 रन बनाकर आउट होने के बाद  बल्ला उठा कर दर्शकों का अभिवादन किया। स्टार्क ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर पोलार्ड को चलता किया। उन्होंने 31 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। रसेल ने हालांकि आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 157 रन तक पहुंचा दिया।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपकीरोन पोलार्डवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या