T20 World Cup 2021: पाकिस्तान टीम की जर्सी पर भारत की जगह लिखा UAE, वायरल हुई तस्वीरों के बाद उठे सवाल

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस साल की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी बताया जा रहा है। इस पर भारत की जगह मेजबान के तौर पर यूएई का नाम लिखा है।

By विनीत कुमार | Updated: October 7, 2021 21:50 IST2021-10-07T21:46:40+5:302021-10-07T21:50:08+5:30

T20 World Cup 2021: Pakistan jersey writes UAE instead of India in viral photo | T20 World Cup 2021: पाकिस्तान टीम की जर्सी पर भारत की जगह लिखा UAE, वायरल हुई तस्वीरों के बाद उठे सवाल

पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsपाकिस्तान की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल।इस जर्सी में मेजबान की जगह पर यूएई का नाम लिखा है जबकि मेजबानी भारत कर रहा है।कोविड-19 की वजह से बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई में होंगे टूर्नामेंट।

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक हरकत ने नई बहस छेड़ दी है। दरअसल पूरी बहस सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर को लेकर है। ये तस्वीर पाकिस्तान टीम के इस साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की विशेष जर्सी की बताई जा रही है।

इस तस्वीर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ये जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। यहां तक तो सब ठीक है लकिन यूजर्स का ध्यान जब इस जर्सी पर टी20 वर्ल्ड कप के लोगो के नीचे लगे देश के नाम पर गया तो वे सवाल उठाने लगे। दरअसल यहां यूएई लिखा हुआ है जबकि इस बार के वर्ल्ड कप का मेजबान भारत है।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप पहले भारत में ही आयोजित होना था लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद टूर्नामेंट को यूएई और ओमान में कराने का फैसला किया गया। वैसे इसके बावजूद पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई ही कर रहा है। ऐसे में जर्सी पर भारत की जगह यूएई का नाम देख कई भारतीय सोशल मीडिया य़ूजर्स अपनी नाराजगी जताने लगे।

पाकिस्तान ने नहीं जारी की है अभी जर्सी  

वैसे बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर जर्सी को जारी नहीं किया गया है। ये सोशल मीडिया पर किसी य़ूजर ने डाला है, जिसे देख तमाम रिएक्शन आ रहे हैं। फिलहाल स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स ने अपनी-अपनी जर्सी का ऐलान कर दिया है।

आईसीसी के नियमों के अनुसार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को अपनी जर्सी पर दाईं ओर मेजबान देश का नाम लिखना होता है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है। इस वर्ल्ड कप में लंबे समय बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें भी आमने-सामने होंगी। ग्रुप 2 की शुरुआत भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर से होने वाले मुकाबले से होगी।

Open in app