t20 world cup 2021: मैच के बाद पत्रकार के इस सवाल से भड़क गए कप्तान विराट कोहली, देखें वीडियो

मुकाबले के ठीक बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, एक पत्रकार के सवाल से भड़क गए। उन्होंने पत्रकार से कहा अगर आप कोई कंट्रोवर्सी चाहते हैं तो मुझे पहले बता दीजिए, ताकि मैं उसके अनुसार उत्तर दे सकूं।

By रुस्तम राणा | Published: October 25, 2021 9:11 AM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा को लेकर पत्रकार के सवाल पर भड़के कप्तान विराट कोहलीपत्रकार ने पूछा था, रोहित की जगह ईशान किशन को खिलाने का सवाल

टी20 विश्व कप के 16वें मैच में पाकिस्तान ने भारत को दस विकटों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस महामुकाबले में एक ओर जहां टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पाकिस्तान की तेज और घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके तो दूसरी ओर पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। इस मुकाबले के ठीक बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, एक पत्रकार के सवाल से भड़क गए। उन्होंने पत्रकार से कहा अगर आप कोई कंट्रोवर्सी चाहिए तो मुझे पहले बता दीजिए, ताकि मैं उसके अनुसार उत्तर दे सकूं।

दरअसल पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा, 'मेरा सवाल टीम की सिलेक्शन को लेकर है। बहुत से लोगों को लगता है कि ईशान किशन जिन्होंने वॉर्म अप मैच के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था उन्हें यह मैच खेलना चाहिए था। क्या आपको नहीं लगता कि रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को टीम में खिलाना चाहिए था?' 

पत्रकार के इस सवाल से कोहली हैरान हो गए। कोहली ने कहा, 'ये बहुत ही बहादुर सवाल है। आपको क्या लगता है सर? मैंने जिस टीम के साथ खेला मुझे लगता है वो बेस्ट थी। क्या आप रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनेशनल मैच से ड्रॉप करेंगे। सोचिए क्या आप ऐसा कर सकते हैं? आपको पता है रोहित शर्मा ने आखिरी मैच में क्या किया था जब हमने खेला था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है इस सवाल पर। अगर आप कोई कंट्रोवर्सी चाहते हैं तो मुझे पहले बता दीजिए, ताकि मैं उसके अनुसार उत्तर दे सकूं।' 

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में जबरदस्त पारी खेली थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने 60 रन बनाए थे जिसमें 5 चौके औऱ 3 छक्के शामिल थे। भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपटीम इंडियाविराट कोहलीपाकिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या