T20 World Cup 2021: इंग्लैंड टीम को लगा तगड़ा झटका! स्टार आलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप से भी हो सकते हैं बाहर

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 4, 2021 16:00 IST2021-09-04T15:59:33+5:302021-09-04T16:00:59+5:30

T20 World Cup 2021 England all-rounder Ben Stokes could miss the men's World Cup in Oman UAE in October and November | T20 World Cup 2021: इंग्लैंड टीम को लगा तगड़ा झटका! स्टार आलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप से भी हो सकते हैं बाहर

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड टीम को लगा तगड़ा झटका! स्टार आलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप से भी हो सकते हैं बाहर

Highlights19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे।ईसीबी के क्रिकेट प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि बोर्ड स्टोक्स के फैसले का समर्थन करता है।वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को राजस्थान रॉयल्स में स्टोक्स की जगह बुलाया है।

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स अक्टूबर और नवंबर में ओमान और यूएई में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। स्टोक्स अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने और सर्जरी के बाद अपनी बायीं तर्जनी को ठीक होने के लिए समय देने के लिए जुलाई से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अनिश्चितकालीन ब्रेक पर हैं।

इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिये अवकाश ले लिया है और वह भारत के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेंगे। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को राजस्थान रॉयल्स में स्टोक्स की जगह बुलाया है।

रिपोर्ट में कहा गया है, "क्या वह अगले महीने दुबई की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि स्टोक्स के करीबी सूत्रों का कहना है कि 'वह इस समय क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।" टी20 विश्व कप के लिए 10 सितंबर को टीम घोषित करने की समय सीमा है। भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में अंतिम टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले 9 सितंबर तक टीम की घोषणा हो सकती है।

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा था कि भारत के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में टीम के संघर्ष करने के बावजूद वह आलराउंडर बेन स्टोक्स पर मानसिक स्वास्थ्य अवकाश से वापसी करने के लिये दबाव नहीं बनाएंगे। स्टोक्स ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे में 3-0 से जीत के बाद अनिश्चितकालीन अवकाश ले लिया था।

Open in app