T20 World Cup: इतने खिलाड़ी और अधिकारी ला सकेंगे यूएई, आईसीसी का नियम जारी, 10 सितंबर डेडलाइन

T20 World Cup: आठ देशों की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को 23 सितंबर से खेला जाएगा जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2021 20:27 IST2021-08-13T20:25:07+5:302021-08-13T20:27:21+5:30

T20 World Cup 15 players, eight officials countries bring uae ICC issued rules 10 September deadline | T20 World Cup: इतने खिलाड़ी और अधिकारी ला सकेंगे यूएई, आईसीसी का नियम जारी, 10 सितंबर डेडलाइन

कोविड-19 की स्थिति के कारण आईसीसी ने इसे यूएई में स्थानांतरित कर दिया।

Highlightsसूची भेजने के लिए 10 सितंबर की समय सीमा तय की है।टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई (दुबई, अबुधाबी और शारजाह) में होगा।आईसीसी सिर्फ 15 खिलाड़ियों और आठ अधिकारियों का खर्च वहन करती है।

T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी टी 20 विश्व कप में भाग लेने वाले देशों को यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों और आठ अधिकारियों को लाने की अनुमति दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को पुष्टि की कि आईसीसी ने भाग लेने वाले देशों के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों और कोच एवं सहयोगी सदस्यों के आठ अधिकारियों की सूची भेजने के लिए 10 सितंबर की समय सीमा तय की है।

इस अधिकारी ने बताया, ‘‘ आईसीसी ने कोविड-19 और बायो-बबल (जैव-सुरक्षा) की स्थिति को देखते हुए टी20 विश्व कप में भाग लेने वाले देशों को अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम के साथ लाने की अनुमति दी है लेकिन इसका खर्च संबंधित बोर्डों को वहन करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आईसीसी सिर्फ 15 खिलाड़ियों और आठ अधिकारियों का खर्च वहन करती है।’’ साल 2016 के बाद पहली बार हो रहे टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई (दुबई, अबुधाबी और शारजाह) में होगा। आठ देशों की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को 23 सितंबर से खेला जाएगा जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल है।

इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह अब बोर्ड पर निर्भर करता है कि वह कोविड-19 स्थिति को देखते हुए अपनी मुख्य टीम के साथ कितने अतिरिक्त खिलाड़ी रखना चाहता है। मुख्य टीम से अगर कोई खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आता है या चोटिल होता है तो अतिरिक्त खिलाड़ियों में से कोई उसकी जगह ले सकता है।’’

आईसीसी ने बोर्डों को सूचित किया है कि वे पृथकवास अवधि शुरू होने से पांच दिन पहले तक अपनी टीम में अंतिम समय में बदलाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ बोर्ड को हालांकि 10 सितंबर तक अपनी टीम की सूची भेजनी होगी।’’ इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने था, लेकिन कोविड-19 की स्थिति के कारण आईसीसी ने इसे यूएई में स्थानांतरित कर दिया।

Open in app