टी20 ट्राई सीरीज: बेकार गई मंधाना की आतिशी फिफ्टी, इंग्लैंड ने 7 विकेट से हराया

मंधाना ने केवल 25 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।

By विनीत कुमार | Updated: March 25, 2018 15:38 IST

Open in App

भारतीय महिला क्रिकेट को टी20 ट्राई सीरीज के लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। स्मृति मंधाना (76) की आतिशी पारी को बेकार करते हुए इंग्लैंड की डेनियल वेट (124) ने मुंबई के ब्रोबोर्न स्टेडियम में जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया और भारत को 7 विकेट से मात मिली। वेट की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 199 रनों के मुश्किल लक्ष्य को केवल 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

डेनियल वेट ने 64 गेंदों की अपनी धुआंधार पारी में पांच छक्के और 15 चौके जमाए। वेट का टी20 में यह दूसरा शतक है। इसके अलावा टैमी बियूमोंट ने भी 23 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। इंग्लैंड की इस ट्राई सीरीज में यह दूसरी जीत है। वहीं, भारत की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले इसी ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था। (और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग विवाद: स्टीव स्मिथ कप्तान पद से हटे, वॉर्नर की भी छुट्टी, टिम पेन को कमान)

मंधाना की आतिशी पारी हुई बेकार

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर मिताली राज और स्मृति मंधाना ने बेहतरीन शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 129 रन जोड़े। दोनों की अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत ने भारत ने 4 विकेट खोकर 198 रन बनाए। मंधाना ने सिर्फ 25 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं।

इससे पहले भी यह रिकॉर्ड मंधाना के ही नाम था जब उन्होंने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 30 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया था। मंधाना 40 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुईं। मिताली ने 43 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने 30 रन और पूजा वस्त्राकर ने 22 रन बनाए। (और पढ़ें- मियामी ओपन: फेडरर हुए उलटफेर का शिकार, 175वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने हराया)

टॅग्स :स्मृति मंधानाटी20मिताली राज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या