T20 Tri Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय महिला टीम को दी मात, पहले मैच में 6 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Updated: March 22, 2018 15:27 IST

Open in App

मुंबई, 22 मार्च। भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम से मिले 153 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे। इस सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम 25 मार्च को इंग्लैंड से भिड़ेगी।

भारत की झूलन गोस्वामी को मिली 3 सफलताएं

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और 9 के स्कोर पर पहला व 29 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया। झूलन गोस्वामी ने भारतीय टीम ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद बेथ मूनी (45) और एलेस विलानी (39) ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।

इसके बाद झूलन गोस्वामी ने 108 के स्कोर पर बेथ मूनी और 112 के स्कोर पर पूनम यादव ने एलेस विलानी को आउट किया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग (नाबाद 35) और राचेल हेन्स (नाबाद 12) ने अपनी टीम को जीत दिला दी। भारत की ओर से झूलन को 3 और पूनम यादव को दो सफलता मिली। (यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की कप्तान ने दी सफाई, ऑस्ट्रेलिया से वनडे में 3-0 से इसलिए हारी टीम इंडिया)

भारतीय टीम ने बनाए थे 152 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मिताली राज ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। 72 के स्कोर पर मिताली राज गार्डनर की गेंद पर स्टंप आउट हो गईं। इसके बाद भारतीय पारी बिखरती हुई नजर आई और 99 के स्कोर पर स्मृति मंधाना भी पवेलियन लौट गई।

भारतीय महिला टीम के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 67 रनों की पारी खेली। मंधाना ने 41 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुईं। उनकी पारी और अनुजा पाटिल की ओर से दिए गए 35 रनों के योगदान के दम पर भारत 152 रनों का स्कोर बना सका। इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक पाई।

कप्तान हरमनप्रीत कौर 13 व जेमीमा रोड्रिग्स 1 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं वेदा कृष्णमुर्ती ने  आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर भारतीय टीम को 152 तक पहुंचाने में मदद की।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाहरमनप्रीत कौरमिताली राजस्मृति मंधाना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या