T20 Tri-series 2025: दुबई के बाद दिल्ली?, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर चैंपियन टीम इंडिया

T20 Tri-series 2025: सीरीज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया। भारत के ही अभिषेक सिंह को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 8, 2025 17:07 IST2025-03-08T17:06:39+5:302025-03-08T17:07:31+5:30

T20 Tri-series 2025 live team India won Deaf T20 tri-series defeating Australia 7 wickets final played Karnail Singh Stadium dubai to delhi | T20 Tri-series 2025: दुबई के बाद दिल्ली?, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर चैंपियन टीम इंडिया

file photo

Highlightsटूर्नामेंट के लिए भारतीय बधिर क्रिकेट टीम का नेतृत्व वीरेंद्र सिंह ने किया। बधिर खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देना कितना जरूरी है। प्रति दिलचस्पी से बधिर क्रिकेट का भविष्य उज्जवल नजर आता है।

T20 Tri-series 2025: भारत ने शनिवार को यहां करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर बधिर टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला जीत ली। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) ने किया था जिसमें दक्षिण अफ्रीका भाग लेने वाली तीसरी टीम थी। भारत के कुलदीप सिंह ने फाइनल में पांच विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसके अलावा उन्हें श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया। भारत के ही अभिषेक सिंह को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया।

टूर्नामेंट के लिए भारतीय बधिर क्रिकेट टीम का नेतृत्व वीरेंद्र सिंह ने किया। आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की ऊर्जा से पता चलता है कि विश्व में बधिर खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देना कितना जरूरी है। इस त्रिकोणीय श्रृंखला के प्रति दिलचस्पी से बधिर क्रिकेट का भविष्य उज्जवल नजर आता है।’’ 

Open in app