वेन पार्नेल बने टी10 लीग में हैट-ट्रिक झटकने वाले चौथे गेंदबाज

नॉर्दन वॉरियर्स ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की, वहीं दिल्ली की इस सत्र में ये पहली हार रही है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 31, 2021 10:06 AM2021-01-31T10:06:30+5:302021-01-31T10:31:25+5:30

T10 League 2021, Northern Warriors vs Delhi Bulls, 9th Match, Group A: Wayne Parnell Hat-trick, Northern Warriors won by 32 runs | वेन पार्नेल बने टी10 लीग में हैट-ट्रिक झटकने वाले चौथे गेंदबाज

वेन पार्नेल हैट-ट्रिक पूरी करने के बाद खुशी का इजहार करते हुए।

googleNewsNext
Highlightsनॉर्दन वॉरियर्स ने दिल्ली बुल्स को 32 रन से हराया।वेन पार्नेल ने झटके हैट-ट्रिक।लगातार 2 जीत के बाद दिल्ली की सत्र में पहली हार।

T10 League 2021, Northern Warriors vs Delhi Bulls: टी10 लीग 2021 का 9वां मैच दिल्ली बुल्स और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच 30 जनवरी को खेला गया, जिसमें वॉरियर्स ने 32 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने हैट-ट्रिक लेकर तहलका मचा दिया। ये टी10 क्रिकेट में चौथी हैट-ट्रिक रही। पार्नेल से पहले शाहिद अफरीदी, परवीन तांबे और आमेर यामिन ऐसा कारनामा कर चुके हैं। 

नॉर्दन वॉरियर्स की खराब शुरुआत, कप्तान निकोलस पूरन ने संभाला

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज लिंडन सिमंस बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे चुके थे। इसके बाद ब्रैंडन किंग ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर टीम को संभाल लिया। किंग 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पूरन ने 21 गेंदों में 5 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 54 रन जुटाए। 

नॉर्दन वॉरियर्स ने बनाए 3 विकेट खोकर 137 रन

टीम ने 80 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रोवमैन पॉवेल ने फैबियन एलन के साथ चौथे विकेट के लिए अटूट 57 रन की साझेदारी कर वॉरियर्स को 10 ओवरों में 137/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया। विपक्षी टीम की ओर से मकसूद, अली खान और ब्रावो को 1-1 विकेट हाथ लगा।

दिल्ली ने पहले विकेट के लिए जोड़े 29 रन

इसके जवाब में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने इविन लुईस के साथ पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े। गुरबाज 15, जबकि लुईस 13 रन बनाकर आउट हुए। इनके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। आलम ये रहा कि दिल्ली ने 82 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।

वेन पार्नेल ने झटकी हैट-ट्रिक, दिल्ली बुल्स बैकफुट पर

इसके बाद पारी का 9वां ओवर पार्नेल को सौंपा गया, जिसमें उन्होंने तलहका मचा दिया। पहली बॉल पर रदरफोर्ड (5) ने डबल लिया। इसके बाद वह बोल्ड हो गए। अगली गेंद पर ब्रावो को भी पार्नेल ने बोल्ड आउट किया, जबकि चौथी बॉल पर अली खान पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसी के साथ पार्नेल की हैट-ट्रिक भी पूरी हुई। 

दिल्ली बुल्स नहीं लगा सकी जीत की हैट-ट्रिक

दिल्ली निर्धारित 10 ओवरों में 105/7 से आगे नहीं बढ़ सकी और लीग में जीत की हैट-ट्रिक लगाने से चूक गई। वॉरियर्स की तरफ से पार्नेल ने सर्वाधिक 3 शिकार किए। उनके अलावा एमरिट ने 2 शिकार किए।

Open in app