क्रिकेट मैदान पर दिखा जबरदस्त रोमांच, 18.5 ओवरों में बने 257 रन, बल्ले से निकली 39 बाउंड्री

T10 League 2021 की शुरुआत 28 जनवरी से हो चुकी है। मैच के पहले ही दिन जमकर बाउंड्री की बरसात देखने को मिली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 29, 2021 2:27 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली बुल्स ने बांग्ला टाइगर्स को 7 विकेट से रौंदा।मैच में जमकर हुई बाउंड्री की बरसात।18.5 ओवरो में लगे 25 चौके और 14 छक्के।

T10 League 2021, Delhi Bulls vs Bangla Tigers, 3rd Match, Group A: टी10 लीग 2021 में तीसरा मैच दिल्ली बुल्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टाइगर्स की पारी में 12 चौके और 7 छक्के, जबकि दिल्ली की इनिंग में 13 चौके और 7 छक्के आए। यानी पूरे मैच में कुल 39 बाउंड्री देखने को मिली।

बंगाल टाइगर्स ने बनाए 128 रन

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 128 रन बनाए। टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स और कप्तान एंड्री फ्लेचर के बीच 7.1 ओवर में 101 रन की साझेदारी हुई।

जॉनसन चार्ल्स ने खेली 73 रन की विस्फोटक पारी

फ्लेचर 16 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं चार्ल्स ने 35 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली।

दिल्ली बुल्स की शानदार शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। गुरबाज ने 15 बॉल में 7 बाउंड्री की मदद से तेजतर्रार 41 रन बनाए।

एविन लुईस-रवि बोपारा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

इसके बाद लुईस (नाबाद 32) ने रवि बोपारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। बोपारा (16 गेंदों में 38) और मोहम्मद नबी (0) बैक-टू-बैक गेंदों पर आउट हुए, लेकिन तब तक मैच टाइगर्स के हाथों से निकल चुका था।

दिल्ली ने 7 गेंदें शेष रहते जीता मैच

लुईस ने 18 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली और रदरफोर्ड (11) के साथ मिलकर 7 बॉल शेष रहते टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। टाइगर्स की तरफ से करीम ने 2, जबकि फारूकी ने 1 विकेट अपने नाम किया।

टॅग्स :टी20 लीगक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या