सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: चमका युवराज और गंभीर का बल्ला, पंजाब ने दिल्ली को 2 रन से हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को 2 रन से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 10, 2018 11:36 IST2018-01-10T11:34:00+5:302018-01-10T11:36:48+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy: Yuvraj Singh, Gautam Gambhir Shines | सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: चमका युवराज और गंभीर का बल्ला, पंजाब ने दिल्ली को 2 रन से हराया

युवराज सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी


टीम इंडिया के दो बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाजों युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। नॉर्थ जोन के इस टी20 ट्रॉफी में दिल्ली और पंजाब के बीच मंगलवार को खेले गए मैच में युवराज सिंह ने पंजाब के लिए 40 गेंदों में 50 रन और गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। हालांकि युवराज सिंह का पारी पंजाब के काम आई और उसने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 2 रन से हरा दिया।

पंजाब ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 170 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए युवराज सिंह के 40 गेंदों पर 50 रन की पारी के अलावा मनन वोहरा ने भी 50 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली। 

171 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली के लिए गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी से जोरदार जवाब दिया लेकिन आखिरी में दिल्ली की टीम लक्ष्य से 2 रन दूर रह गई। गंभीर के अलावा दिल्ली के लिए 25 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए कप्तान हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 31 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

युवराज और गंभीर की इस पारी 27-28 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी के प्रतिनिधि मौजूद थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल नीलामी में उनके लिए काफी अहम रोल निभा सकता है। 

Open in app