सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मनन वोहरा की पारी से जीता पंजाब, यूपी के लिए अमित मिश्रा ने किया कमाल

हिमाचल के सामने टॉस हारने के बाद 212 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन पूरी टीम 20 ओवरों में केवल 192 रन बना सकी।

By विनीत कुमार | Published: January 15, 2018 6:10 PM

Open in App

मनन वोहरा के 72 रनों की पारी और फिर आखिर ओवरों में गुरकीरत मान के ताबड़तोड़ 16 गेंदों पर 36 रनों की बदौलत पंजाब ने सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में हिमाचल प्रदेश को 19 रनों से हरा दिया। हिमाचल के सामने टॉस हारने के बाद 212 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन पूरी टीम 20 ओवरों में केवल 192 रन ही बना सकी। इससे पहले पंजाब को मनन वोहरा और मंदीप सिंह ने शानदार शुरुआत दी। 

दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवरों में 108 रन जोड़े। मनन ने 42 गेंदों की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। युवराज सिंह ने भी 14 गेंदों में 21 रन बनाकर अहम योगदान दिया।

विदर्भ Vs उत्तर प्रदेश

शिवम चौधरी के 49 गेंदों पर 51 रन और फिर आकाशदीप नाथ के 22 गेंदों पर 31 रनों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 137 रन बनाए। जवाब में विदर्भ की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। अमित मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के लिए तीन ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट झटके और विदर्भ की राह मुश्किल कर दी।

हरियाणा Vs सर्विसेस

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में एसआर चौहान के 54 रनों की बदौलत हरियाणा ने सर्विसेस को 4 विकेट से हरा दिया। हरियाण ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद सर्विसेस ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए। हरियणा ने यह लक्ष्य एक गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया।

रेलवे Vs मध्य प्रदेश

रायपुर में खेले गए इस मैच में मध्य प्रदेश ने रेलवे को 24 रनों से हराया। मध्य प्रदेश ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 135 रन बनाए। हरप्रीत सिंह भाटिया ने 50 रन बनाए। जवाब में रेलवे की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीयुवराज सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या