ICC T20 World Cup 2024: उप कप्तान हार्दिक को लेकर क्या बोले युवराज सिंह, पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ी को दी जगह, देखें लिस्ट

ICC T20 World Cup 2024: भारत के बल्लेबाजी क्रम के संदर्भ में युवराज चाहते हैं कि रोहित और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करें जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2024 05:23 PM2024-05-23T17:23:52+5:302024-05-23T17:26:33+5:30

ICC T20 World Cup 2024 What did Yuvraj Singh say about vice captain Hardik pandya these players given place playing 11 against Pakistan see list | ICC T20 World Cup 2024: उप कप्तान हार्दिक को लेकर क्या बोले युवराज सिंह, पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ी को दी जगह, देखें लिस्ट

file photo

googleNewsNext
HighlightsICC T20 World Cup 2024: आर पंत और संजू सैमसन दोनों आईपीएल के मौजूदा सत्र में शानदार फॉर्म में हैं।ICC T20 World Cup 2024: युवराज हालांकि टी20 विश्व कप में इस ऑलराउंडर के प्रभाव को लेकर आशावादी हैं। ICC T20 World Cup 2024: गेंदबाजी महत्वपूर्ण होने वाली है और उसकी फिटनेस भी महत्वपूर्ण होगी।

ICC T20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप में भारतीय एकादश में विकेटकीपर की भूमिका के लिए संजू सैमसन पर ऋषभ पंत को तरजीह दी है जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या का समर्थन करते हुए कहा कि वह टूर्नामेंट में कुछ ‘विशेष’ करेंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए भारत ने रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय मजबूत टीम का चयन किया है जबकि चार रिजर्व खिलाड़ी भी टीम के साथ यात्रा करेंगे। बल्लेबाजी क्रम में बाएं और दाएं हाथ के संयोजन को तरजीह देने वाले युवराज ने विकेटकीपर बल्लेबाज की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सैमसन पर पंत को तरजीह दी। आगामी टी20 विश्व कप के दूत युवराज ने आईसीसी से कहा, ‘‘मैं संभवत: ऋषभ के साथ जाऊंगा।

बेशक संजू भी काफी अच्छी फॉर्म में है लेकिन ऋषभ बाएं हाथ का खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की काफी अधिक क्षमता है जो उसने अतीत में भी किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में और भी अधिक (सक्षम) और वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में मेरा मानना है कि वह बड़े मंच पर मैच विजेता है।’’

पंत और सैमसन दोनों आईपीएल के मौजूदा सत्र में शानदार फॉर्म में हैं लेकिन भारत के उप कप्तान हार्दिक लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। युवराज हालांकि टी20 विश्व कप में इस ऑलराउंडर के प्रभाव को लेकर आशावादी हैं। विश्व कप 2007 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य युवराज ने कहा, ‘‘अच्छी चीज यह है कि चयन हो चुका है।

चयनकर्ताओं ने देखा कि खिलाड़ियों ने अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन किया है और फिर आईपीएल की फॉर्म पर गौर किया। सिर्फ आईपीएल की फॉर्म पर नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि आप अगर सिर्फ आईपीएल की फॉर्म देखते तो हार्दिक ने अच्छा नहीं किया है। भारत के लिए उसके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए, उसने भारत के लिए जो किया है, यह महत्वपूर्ण है कि वह टीम में है।

मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी महत्वपूर्ण होने वाली है और उसकी फिटनेस भी महत्वपूर्ण होगी।’’ भारत के बल्लेबाजी क्रम के संदर्भ में युवराज चाहते हैं कि रोहित और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करें जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर रोहित और जायसवाल को पारी का आगाज करना चाहिए।’’

युवराज ने कहा, ‘‘विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है और वह उसका स्थान है। और इसके बाद आपके पास चौथे नंबर पर सूर्या (सूर्यकुमार यादव) है और इसके बाद आपके पास कुछ बड़े विकल्प हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बाएं हाथ और दाएं हाथ के कुछ संयोजन देखना पसंद करूंगा क्योंकि हर समय दो संयोजन को गेंदबाजी करना मुश्किल होता है।’’

युवराज का साथ ही मानना है कि शिवम दुबे टीम में जगह बनाने के हकदार थे लेकिन उन्हें रिंकू सिंह और शुभमन गिल के लिए बुरा लग रहा है जो रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शिवम दुबे ने भारत के लिए पिछली टी20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया और आईपीएल में भी उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है।’’

युवराज ने कहा, ‘‘शुभमन गिल और रिंकू सिंह के लिए थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहा। अगर मैं रिंकू की बात करूं तो भारत के लिए वह अच्छी फॉर्म में था और उसने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। और पिछले कुछ वर्षों में मुझे उसकी बल्लेबाजी में काफी सुधार नजर आता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसके और शुभमन के लिए बेशक दुर्भाग्यशाली रहा, ढेरों रन बनाए, पिछले साल भारत के लिए सबसे अधिक शतक बनाने वाला खिलाड़ी और फिर बाहर हो जाना। जैसा कि मैंने कहा कि यह विश्व कप टीम चुनने की प्रकृति है और मुझे यकीन है कि जब भी मौका उपलब्ध होगा तो इन्हें सबसे पहले मिलेगा।’’ भारत टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा और नौ जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा। 

Open in app