Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: पंजाब ने भारतीय T20 टीम के अब तक के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा, 22 छक्के, 21 चौकों की मदद से बनाए 275 रन

अभिषेक शर्मा की 51 गेंदों में 112 रनों की पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों के अपने कोटे में 6 विकेट पर 275 रन बनाए और 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) द्वारा बनाए गए 263 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

By रुस्तम राणा | Published: October 17, 2023 2:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब ने 20 ओवरों के अपने कोटे में 6 विकेट पर 275 रन बनाएआईपीएल टीम आरसीबी द्वारा बनाए गए 263 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ापंजाब के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 51 गेंदों में 112 रनों की पारी

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023:पंजाब ने मंगलवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में आंध्र प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 मैच के दौरान भारतीय टी20 टीम द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभिषेक शर्मा की 51 गेंदों में 112 रनों की पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों के अपने कोटे में 6 विकेट पर 275 रन बनाए और 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) द्वारा बनाए गए 263 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

टीम ने भारतीय टी20 टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक 22 छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, और 2013 में इसी खेल में आरसीबी के 21 छक्कों को पीछे छोड़ दिया। शर्मा ने अपने शतक के दौरान नौ चौके और नौ छक्के लगाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंदों में 87 रन की पारी में नौ छक्के लगाए। आंध्र के हरिशंकर रेड्डी ने अपने चार ओवरों में 66 रन लुटाए, जबकि यारा पृथ्वीराज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 63 रन दिए।

पंजाब ने यह मुकाबला 105 रनों के अंतर से जीता। आंध्रा की तरफ से रिकी भुई ने 52 गेंदों पर 9 छक्कों और 6 चौकों के साथ नाबाद 105 रनों की पारी विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा अश्विन हेवार ने 17 रन और त्रिपूर्णा ने 23 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी।  पंजाब अपना पहला ग्रुप गेम सौराष्ट्र के खिलाफ 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 रन से हार गया था।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीपंजाबटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या