Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: कोलकाता और अहमदाबाद में सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी, जानें क्या है शेयडूल और कहां-कहां होंगे मैच

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 11 अक्टूबर से पांच नवंबर तक होगा जबकि विजय हजारे एकदिवसीय प्रतियोगिता 12 नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 6, 2022 16:06 IST

Open in App
ठळक मुद्देलखनऊ, इंदौर, राजकोट, पंजाब और जयपुर मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग चरण की मेजबानी करेंगे।मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और रांची विजय हजारे के लीग चरण के मुकाबलों का आयोजन करेंगे।बीसीसीआई 2020 के बाद पहली बार पूर्ण घरेलू सत्र का आयोजन कर रहा है।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: कोलकाता और अहमदाबाद क्रमश: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की मेजबानी करेंगे जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अगले कुछ महीनों में दो ईरानी कप मुकाबले आयोजित करेगा।

घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 11 अक्टूबर से पांच नवंबर तक होगा जबकि विजय हजारे एकदिवसीय प्रतियोगिता 12 नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगी। लखनऊ, इंदौर, राजकोट, पंजाब और जयपुर मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग चरण की मेजबानी करेंगे जबकि मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और रांची विजय हजारे के लीग चरण के मुकाबलों का आयोजन करेंगे।

बीसीसीआई 2020 के बाद पहली बार पूर्ण घरेलू सत्र का आयोजन कर रहा है। बीसीसीआई ने यह भी पुष्टि की कि ईरानी कप के दो मैच सत्र की शुरुआत और अंत में होंगे। रणजी ट्रॉफी 2020 चैंपियन सौराष्ट्र एक से पांच अक्टूबर तक शेष भारत की मेजबानी करेगा जबकि मौजूदा चैंपियन मध्य प्रदेश अगले साल एक से पांच मार्च तक शेष भारत के खिलाफ अपने मैदान पर खेलेगा।

बीसीसीआई ने अपनी राज्य इकाइयों से साझा किए कार्यक्रम में यह जानकारी दी है। अपनी पहली रणजी खिताबी जीत के बाद सौराष्ट्र मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण ईरानी कप मैच नहीं खेल पाया था। पहली महिला अंडर-15 एकदिवसीय प्रतियोगिता 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक बेंगलुरु, रांची, राजकोट, इंदौर, रायपुर, पुणे में खेली जाएगी।

बीसीसीआई के राज्य इकाइयों को भेजे गए नोट के अनुसार, ‘‘बीसीसीआई को लड़कियों के अंडर-15 एकदिवसीय टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस टूर्नामेंट से नई प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद मिलेगी।’’ सत्र की शुरुआत आठ से 25 सितंबर तक होने वाली दलीप ट्रॉफी के साथ होगी। प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी पारंपरिक घरेलू और विरोधी के मैदान के प्रारूप में लौटेगी। रणजी ट्रॉफी 12 दिसंबर से 20 फरवरी तक चलेगी। 

टॅग्स :बीसीसीआईसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीविजय हजारे ट्रॉफी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या