Syed Mushtaq Ali Trophy: पंजाब ने कर्नाटक को 9 विकेट से रौंदा, सेमीफाइनल में प्रवेश

पंजाब ने 44 गेंद शेष रहते हुए कर्नाटक को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ पंजाब ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 26, 2021 15:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देक्वार्टर फाइनल में पंजाब की कर्नाटक पर बड़ी जीत।पंजाब ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश।सिमरन सिंह-मंदीप सिंह के बीच अटूट साझेदारी।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021, Karnataka vs Punjab, Quarter final 1: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 26 जनवरी को कर्नाटक और पंजाब के बीच क्वार्टर फाइनल-1 खेला गया, जिसमें पंजाब ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ पंजाब ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उसे 29 जनवरी को सेमीफाइनल-2 खेलना है।

कर्नाटक महज 87 रन पर ऑलआउट

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक 17.2 ओवर में महज 87 रन पर सिमट गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 51 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए।

सिद्धार्थ कौल ने झटके 3 विकेट

इसके बाद अनिरुद्ध जोशी ने 34 गेंदों में 27 रन की पारी खेली, लेकिन टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। विपक्षी टीम की ओर से सिद्धार्थ कौल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह और रमनदीप सिंह को 2-2 विकेट हाथ लगे।

सिमरन सिंह-मंदीप सिंह के बीच मजबूत साझेदारी, पंजाब ने किया अगले दौर में प्रवेश

आसान टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत भी बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सिमरन सिंह ने कप्तान मंदीप सिंह के साथ अटूट साझेदारी करते हुए टीम को 12.4 ओवर में ही जीत दिला दी।

मंदीप सिंह 37 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 49, जबकि मंदीप सिंह 35 रन बनाकर नाबाद रहे। कर्नाटक की ओर से अभिमन्यु मिथुन (11/1) इकलौते सफल गेंदबाज रहे।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीपंजाबकर्नाटकटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या